लखनऊ:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती के तत्वाधान में श्री गोपेश्वर गोशाला में आइसोलेशन सेंटर खोला गया है. इसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतीश कुमार एसडीएम अजय कुमार राय, डॉक्टर इंदू लता और डॉक्टर एसएन पांडे ने किया. गोपेश्वर गोशाला परिवार की ओर से यहां 15 बेड के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और कोरोना किट सहित अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया है.
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर शिक्षा विभाग उमेश त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयं संघ के खंड कार्यवाह काकोरी अभिषेक, खंड कार्यवाह मलिहाबाद प्रवीण, जिला सेवा प्रमुख त्रिभुवन शैलेंद्र पांडे, खंड गोसेवा प्रमुख आनंद साहू, मित्र बायो फार्मर प्रोड्यूसर के डायरेक्टर पंकज गुप्ता, भारत रक्षा दल के डायरेक्टर शिव नरेश सिंह, आश्रय केंद्र प्रभारी अंशुल गुप्ता मौजूद रहे.
आंशिक कोविड-19 संक्रमित आश्रय केंद्र का शुभारंभ - lucknow news
राजधानी लखनऊ के महिलाबाद क्षेत्र में मौजूद श्री गोपेश्वर गोशाला में 15 बेड का कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इस आइसोलेशन सेंटर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सेवा भारती के तत्वाधान में बनाया गया है.
सहयोग से बदल सकती है तस्वीर
आश्रय केंद्र प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि जिन लोगों का छोटा परिवार है घर पर कोई मददगार नहीं है और वह आंशिक रूप से संक्रमित हैं, तो उनको यहां पर आइसोलेट किया जाएगा. साथ ही गोशाला परिवार द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाएगी. वहीं एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार ने कहा कि श्री गोपेश्वर गोशाला परिवार की तरफ से सामाजिक हितों को लेकर की गई ये पहल काफी सराहनीय है. अगर इस तरह की महामारी में लोग अपना थोड़ा-थोड़ा सहयोग आम जनमानस के लिए कर दें तो स्थितियां बहुत ही बेहतर हो सकती हैं.