लखनऊ: 14वें यूपी महोत्सव (14th up mahotsav) की सांस्कृतिक संध्या में सोमवार को कथक और गरबा संग फैशन शो का तड़का लगा. प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट (Pragati Paryavaran Sanrakshan Trust) के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने यूपी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि आम जनता और दुकानदारों की मांग पर 14वें यूपी महोत्सव को आगामी 12 जनवरी 2022 तक यानी एक दिन और बढ़ा दिया गया है. इस मौके पर एनबी सिंह, प्रिया पाल, पवन पाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें.
कोविड प्रोटोकाल के तहत आजादी अमृत महोत्सव (Azadi Amrit Mahotsav) की श्रृंखला में आयोजित यूपी महोत्सव की 18वी सांस्कृतिक सन्ध्या का शुभारंभ मानसी गिरि, सोनल मिश्रा, स्वाति सविता, कोमल, इशिका मिश्रा, अंजली पांडेय और अनन्या श्रीवास्तव ने उपासना श्रीवास्तव के नृत्य निर्देशन में दुर्गा स्तुति नमो देवी... पर भाव पूर्ण कथक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भगवती देवी दुर्गा के नवों रूपों के दर्शन करवाए.
14वां यूपी महोत्सवः गरबा संग लगा फैशन शो का तड़का, 12 जनवरी तक बढ़ा डेट
लखनऊ में 14वें यूपी महोत्सव (14th up mahotsav) का आयोजन. 14वें यूपी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में सोमवार को कथक, गरबा संग फैशन शो का लगा तड़का. कलाकारों ने पंडित बिरजू महाराज द्वारा रचित कृष्ण निर्तर थुन्गा थुन्गा समेत अन्य गानों पर दी शानदार प्रस्तुति.
भक्ति भावना से परिपूर्ण इस प्रस्तुति के उपरांत कथक नृत्यांगनाओं ने नटवर की मोहक प्रस्तुति दी. जिसमें कथक के तिहाई, टुकड़े, सरगम और लड़ी का समावेश था. इसी क्रम में कलाकारों ने पंडित बिरजू महाराज द्वारा रचित कृष्ण निर्तर थुन्गा थुन्गा के साथ श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी भजन पर कथक के संग डांडिया रास नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया.
मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त बिलाल हासमी के नृत्य निर्देशन में रूबी यादव, प्रांजली, तनु, सौरभ, सैम ने जागो जागो बकरे और राखी यादव, गुनगुन, पीहू ने कान्हा सो जरा.. गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. इसी क्रम में शालिनी महिवाल ने एकल कथक की सुरभि बिखेरी. मंजू, ममता, अमृता, प्रीती, कुलदीप, सत्यम, सुधीर, शिक्षा, प्रीती, हिना, अरविंद, रूक, कशिश, शैजी और खुशी ने गरबा नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी.
संगीत से सजे कार्यकम के अगले सोपान मे सुर ताल संगम की ओर से जया श्रीवास्तव, मुस्कान तिवारी, श्रद्धा श्रीवास्तव, आरुषी अग्रवाल, आराधना, हर्षिका, कार्णीका सहित अन्य गायक-गायिकाओ ने पारम्परिक लोकगीत सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया. लोक संगीत की इन प्रस्तुतियों के उपरांत हेमा खत्री के निर्देशन एवं नोमान शेफ व अली आकिब की कोरियोग्राफी में रिया, अमित, शिवम, साक्षी, ज्योति, श्रेस्ठ, पुष्पेंद्र, कार्तिक, ग्रेजेश, सरनजीत, फैजल, नेहा, काजोल, वर्षा, महक, शालू, स्नेहा, वैभव, मानसी, निदा, आलोक, मधु सहित अन्य मॉडलो ने रैम्प पर कैटवाक कर दर्शकों की कंजूसी तालियां बटोरीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप