उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा, विश्वविद्यालय को मंदिर समझें, चिन्तन करें और अपनी जिम्मेदारी को समझें - मंत्री नरेन्द्र कश्यप

राजधानी स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr Shakuntala Mishra Universit) का 14वां स्थापना दिवस (14th Foundation Day) मनाया गया. इस दौरान प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार आपके साथ है और मैं आपकी खुशियाली के लिए विश्वविद्यालय लगातार आता रहूंगा और आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगा.

विश्वविद्यालय का 14वां स्थापना दिवस मनाया गया
विश्वविद्यालय का 14वां स्थापना दिवस मनाया गया

By

Published : Sep 20, 2022, 12:44 PM IST

लखनऊ : विश्वविद्यालय को मंदिर समझिए, चिंतन करिये और अपनी जिम्मेदारी को समझें और अनुशासन में रहकर शिक्षा प्राप्त करें, सफलताओं का कोई अंत नहीं होता है. यह बातें प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने विद्यार्थियों से कहीं. डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr Shakuntala Mishra Universit) का 14वां स्थापना दिवस (14th Foundation Day) मनाया गया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपके साथ है और मैं आपकी खुशियाली के लिए विश्वविद्यालय लगातार आता रहूंगा और आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगा. उन्होंने कहा कि जिस समय डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr Shakuntala Mishra Universit) की स्थापना हुई थी, उस समय भी मैं मौजूद था और आज जब 14वां स्थापना मनाया जा रहा है, इस समय मैं मंत्री के पद पर रहकर उपस्थित हूं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. इस मौके पर विश्वविद्यालय और एडुनेट फाउंडेशन के मध्य आईवीएम स्किल्स बिल्ड कार्यक्रम के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. इससे विद्यार्थियों को निशुल्क तकनीकी शिक्षा का अवसर दिया जाएगा.

प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर के चार सामान्य एवं दिव्यांग विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व रुपये 5100 नकद तथा राष्ट्रीय स्तर के 17 व ललित कला के 05 सामान्य एवं दिव्यांग विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं रुपये 2100 नकद दिया गया. विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार सिंह के समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए और विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर तैनात संयुक्त निदेशक व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कमलेश यादव के विश्वविद्यालय कर्मियों और विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें : रोडवेज का परिसंपत्ति विवाद खत्म, उत्तराखंड रोडवेज को यूपी से मिले 100 करोड़ रुपये

कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कौशिकी सिंह, समन्वयक संस्कृतिक समिति द्वारा किया गया.

यह भी पढ़ें : UP Vegetable Price Today: सब्जियों के दाम का अपडेट, जानिए आज का भाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details