उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

तबलीगी जमात के 1499 लोगों को किया गया चिन्हित, सभी होंगे आइसोलेट

By

Published : Apr 7, 2020, 10:40 AM IST

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 1419 तबलीगी जमात के लोगों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहचान की गई है. अब इन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा. कोरोना जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई करेगा.

तबलीगी जमात के 1499 लोगों को किया गया चिन्हित
तबलीगी जमात के 1499 लोगों को किया गया चिन्हित

लखनऊ: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 1419 तबलीगी जमात के लोगों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहचाना गया है. इनकी पहचान होने के बाद अब इन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा. इन सब की कोरोना जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि गृह विभाग लगातार निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले तबलगी जमात के लोगों की पहचान कर रहा है, जिस क्रम में उत्तर प्रदेश को कई जोन में बांटा गया था जोन वार इनकी पहचान की गई है.

तबलीगी जमात के 1499 लोगों को किया गया चिन्हित

अलग-अलग जोन से लोगों को किया गया चिन्हित
गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मेरठ जोन से 301, वाराणसी जोन से 232, बरेली जोन से 281, आगरा जोन से 147 तबलीगी जमात के लोगों को चिन्हित किया गया है. पहचान किए गए लोगों की स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जांच कराई जाएगी. पहले तो इन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके सैंपल लेगी और जांच करेगी, अगर इनकी जांच नेगेटिव आती है तो एक बार फिर जांच कराई जाती है, उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें छोड़ दिया जाता है. वहीं, जो लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं उनका इलाज शुरू किया जाता है.

बीते दिनों राजधानी लखनऊ में 12 से भी अधिक तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों में कोरोना वायरस पाया गया था. जिसके बाद लखनऊ के कई क्षेत्र को सीज किया गया था और आसपास के एरिया को सैनिटाइज किया गया है. वहीं अपनी बीमारी को छिपाने और पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं करने पर तमाम लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details