उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में शहरी बेघरों के लिए 148 शेल्टर होम बनाने को मंजूरी

लखनऊ में शहरी बेघरों के लिए आश्रय स्थल की 148 परियोजनाओं को स्वीकृती मिल गई है. इस योजना के तहत 93 शेल्टर होम बन चुके हैं.

नगर विकास विभाग
नगर विकास विभाग

By

Published : Dec 16, 2020, 2:55 AM IST

लखनऊ: नगर विकास विभाग की तरफ से संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजनान्तर्गत (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) शहरी बेघरों के लिए आश्रय स्थल की 148 परियोजनाएं स्वीकृत की गयी हैं. इस योजना के तहत 93 शेल्टर होम बन चुके हैं और बचे हुए पर कार्य प्रगति पर हैं.

शहरी गरीब परिवारों को योजना से जोड़ने की कोशि
नगर विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत शहरी गरीब परिवारों को गतिशील करते हुए सामुदायिक ढांचों के गठन के द्वारा उनको रोजगार एवं कौशल विकास प्रदान कर वेतनयुक्त रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम बनाकर उनकी गरीबी और असुरक्षा को दूर किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त शहरी बेघर लोगों को भी आवश्यक सेवाओं से युक्त बेहतर आश्रय प्रदान किये जाने की योजना है. साथ ही शहरी पथ विक्रेताओं को उनके कार्य के लिए उपयुक्त स्थलों, संस्थागत ऋण, सामाजिक सुरक्षा और कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराना भी इस योजना की परिधि में लाना है.

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का मूल लक्ष्य शहरी गरीब से है. इनमें विशेषतः शहरी बेघर, पथ विक्रेता, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, अल्पसंख्यक, विकलांग और अत्यन्त कमजोर वर्ग को लाभान्वित करना प्राथमिकता में शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details