उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना के 147 नए मरीज मिले, फिर बनेंगी फीवर डेस्क - fever desk in Lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में फिर से फीवर डेस्क को सक्रिय करने का निर्देश जारी कर दिया है. शहर में रविवार को संक्रमण के शतकों की हैट्रिक लग गई. सोमवार को लगातार तीसरे दिन 100 से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए. इसके बाद लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 761 पर पहुंच गई है.

कोरोना.
कोरोना.

By

Published : Mar 23, 2021, 3:18 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 6:54 AM IST

लखनऊःराजधानी में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में फिर से फीवर डेस्क को सक्रिय करने का निर्देश जारी कर दिया है. शहर में रविवार को संक्रमण के शतकों की हैट्रिक लग गई. सोमवार को लगातार तीसरे दिन 100 से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए. इसके बाद लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 761 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 147 नए संक्रमित पाए हैं. हालांकि, इस दिन कोई मौत नहीं हुई है. होम आइसोलेशन और विभिन्न अस्पतालों से कुल 45 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. रविवार को भी 141 पॉजिटिव पाए गए थे. शनिवार को 115 नए संक्रमित मिले थे.

लखनऊ में कोरोना के 147 नए मरीज मिले.
मास्क पहनें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें
एसीएमओ डॉ. एमके सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा पॉजिटिव लोग अन्य पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले मिल रहे हैं. बाहरी राज्य के लोगों से स्थानीय में संक्रमण की चेन बनती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस और कांटैक्ट ट्रेसिंग की टीमें बहुत तेजी से संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेस कर उनके नमूने ले रही हैं. पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की टीम से सख्ती का अनुरोध किया गया है. लोगों से मास्क पहनने, हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करने और शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है. होम आइसोलेशन वालों को घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा जा रहा है. अब ज्यादा पॉजिटिव वाले इलाकों को पहले की तरह सील भी किया जा सकता है.
अब तक 2 लाख 40 हजार को लग चुकी वैक्सीन
शहर में अब तक कुल दो लाख 40 हजार स्वास्थ्य, फ्रंटलाइन वर्करों, बीमारों और बुजुर्गों को वैक्सीन लग चुकी है. इनमें से करीब एक लाख लोगों को दोनों डोज मिल चुकी हैं. सोमवार को 73 सरकारी और 60 निजी अस्पतालों में 13409 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.


आरएसएम अस्पताल कराया गया खाली
कोविड मरीजों को आइसोलेट करने के लिए सीतापुर रोड स्थित आरएसएम अस्पताल को सोमवार को खाली करा दिया गया है. यहां विभिन्न वार्ड में भर्ती मरीजों को भाऊराव देवरस और बलरामपुर अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है.

मास्क नहीं तो इलाज नहीं
एसीएमओ डॉ. एमके सिंह ने कहा कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में मास्क नहीं तो इलाज नहीं का पालन कराने का निर्देश दिया गया है. साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. सोमवार को रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, स्कूलों, होटलों, बाजारों और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के नमूने लिए गए.

Last Updated : Mar 23, 2021, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details