उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब UP के सभी जिले कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3902 - यूपी में कोरोेना वायरस

कोरोना वायरस अब पूरे उत्तर प्रदेश में फैल चुका है. गुरुवार को कोरोना के 147 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,902 पहुंच गई है.

corona positive found in uttar pradesh
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या.

By

Published : May 15, 2020, 12:44 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वायरस संक्रमण का अपडेट जारी किया गया है. इसके अनुसार प्रदेश भर में 3902 व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं इनमें से 88 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश में 14 मई को 147 नए मरीज सामने आए. प्रदेश भर के संक्रमित रोगियों में से 2072 रोगी स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. 14 मई को 107 नए मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं.

नए रोगियों की बात की जाए तो आगरा में 3, कानपुर नगर में 4, मेरठ में 14, लखनऊ में 6, गाजियाबाद में 19, मुरादाबाद में 16, वाराणसी में 2, बुलंदशहर में 2, अलीगढ़ में 3, हापुड़ में 1, बस्ती में 5, बिजनौर में 1, बहराइच में 9, संत कबीर नगर में 2, सिद्धार्थनगर में 4, शामली में 1, प्रयागराज में 5, बागपत में 1, कन्नौज में 4, प्रतापगढ़ में 1, गाजीपुर में 4, लखीमपुर खीरी में 9, श्रावस्ती में 2, सुल्तानपुर में 5, अमेठी में 2, जौनपुर में 1, महाराजगंज में 2, आजमगढ़ में 1, बाराबंकी में 3, गोरखपुर में 4, कौशांबी में 1, बलरामपुर में 3 और देवरिया, इटावा, मऊ, शाहजहांपुर में एक-एक मरीज नए रोगी के रूप में पाए गए हैं.

संक्रमित मरीजों का जिलेवार विवरण

जिला संक्रमित ठीक हुए मरीज मौत
आगरा 785 394 24
कानपुर नगर 312 170 06
लखनऊ 271 211 01
सहारनपुर 208 159 00
नोएडा 249 159 03
फिरोजाबाद 194 119 04
मुरादाबाद 151 98 09
मेरठ 286 81 15
गाजियाबाद 169 83 02
वाराणसी 92 55 01
बुलंदशहर 70 56 01
रायबरेली 50 41 00
अलीगढ़ 66 24 03
बिजनौर 46 28 01
शामली 33 27 00
हापुड़ 61 31 01
अमरोहा 33 26 01
रामपुर 31 21 00
बस्ती 46 24 01
संतकबीरनगर 34 23 01
मुजफ्फरनगर 26 23 00
सीतापुर 26 21 00
संभल 28 18 00
बदायूं 17 17 00
बागपत 25 16 00
मथुरा 56 10 04
औरैया 18 12 00
बहराइच 35 11 00
जौनपुर 13 08 00
आजमगढ़ 10 08 00
बरेली 11 10 01
प्रतापगढ़ 16 07 01
कन्नौज 23 07 00
महराजगंज 11 06 00
गाजीपुर 14 06 00
श्रावस्ती 14 03 01
मैनपुरी 10 04 01
बांदा 21 04 00
लखीमपुर खीरी 14 04 00
हाथरस 19 05 00
प्रयागराज 26 04 01
एटा 11 08 01
झांसी 30 00 02
सुलतानपुर 14 03 00
मिर्जापुर 07 03 00
जालौन 36 00 00
कासगंज 07 03 00
पीलीभीत 06 04 00
गोंडा 21 02 00
हरदोई 06 02 00
इटावा 03 02 00
कौशाम्बी 06 02 00
गोरखपुर 10 00 00
शाहजहांपुर 02 01 00
मऊ 02 01 00
बलरामपुर 05 01 00
अयोध्या 01 01 00
उन्नाव 06 01 00
भदोही 03 01 00
बाराबंकी 10 01 00
कानपुर देहात 04 00 01
देवरिया 04 00 00
सिद्धार्थनगर 34 00 00
महोबा 03 02 00
कुशीनगर 02 00 00
अमेठी 13 00 00
चित्रकूट 08 00 00
फर्रुखाबाद 08 00 00
फतेहपुर 06 00 00
हमीरपुर 01 00 00
ललितपुर 01 00 01
सोनभद्र 01 00 00
बलिया 01 00 00
अम्बेडकरनगर 02 00 00
चंदौली 01 00 00
कुल 3,902 2072 88


प्रदेश में आगरा से 24, लखनऊ से 1, गाजियाबाद से 2, नोएडा से 3, कानपुर से 6, मुरादाबाद से 9, वाराणसी से 1, मेरठ से 15, बरेली से 1, बुलंदशहर से 1, बस्ती से 1, हापुड़ से 1, फिरोजाबाद से 4, बिजनौर से 1, प्रयागराज से 1, मथुरा से 4, अमरोहा से 1, संत कबीर नगर से 1, प्रतापगढ़ से 1, मैनपुरी से 1, एटा से 1, अलीगढ़ से 3, श्रावस्ती से 1, झांसी से 2, कानपुर देहात से 1 और ललितपुर से 1 मरीज समेत 88 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मृत्यु हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details