कोरोना अपडेट: 24 घंटे में आए 145 नए मामले, 4 की मौत - यूपी में 4 कोरोना मरीजों की मृत्यु
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 145 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 164 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. वहीं कोविड-19 से प्रभावित चार लोगों की मौत हुई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से ग्रसित चार लोगों की मौत हुई है. वहीं 145 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 164 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. प्रदेश में वर्तमान समय में 4,438 सक्रिय मामले हैं. हालांकि अब तक 8,686 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.82% है.
राजधानी लखनऊ की स्थिति
राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की जान गई है, जबकि 24 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 16 लोग संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से अपने घर पहुंच गए. राजधानी लखनऊ में अब 1,088 केस एक्टिव हैं. इन दो मौतों को मिलाकर राजधानी में अब तक 1,182 लोगों की मौत हो चुकी है.