लखनऊ: पूरे प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के करीब 1,445 कार्ड फर्जी पाए गए हैं, जिनकी सूची सरकार ने तैयार कर ली है. इस मामले पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है. प्रदेश में आयुष्मान भारत का कार्यभार संभाल रही सांची संस्था ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बता दें कि राजधानी में भी 173 फर्जी मामले सामने आए हैं. इन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़ा. आयुष्मान भारत योजना में बड़े पैमाने पर फर्जी गोल्डन कार्ड बनाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इस पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे कराया, जिसमें पूरे प्रदेश में 1,445 फर्जी लाभार्थियों की सूचि सामने आई है. आजमगढ़ और झांसी में फर्जी गोल्डन कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस पर दोनों जिलों के सीएमओ ने एफआइआर दर्ज करवाई है.
आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़ा
- उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के 1,445 कार्ड फर्जी पाए गए हैं.
- सरकार ने सभी फर्जी कार्डों की सूचि तैयार कर ली है.
- आयुष्मान भारत का कार्यभार संभाल रही सांची संस्था ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
- राजधानी लखनऊ में भी 173 फर्जी कार्ड सामने आए हैं.
- फर्जी गोल्डन कार्ड बनने पर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जताई है.
- आजमगढ़ और झांसी में फर्जी गोल्डन कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है.
- दोनों जिलों के सीएमओ ने फर्जीवाड़े पर एफआईआर दर्ज करवाई है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: CDO ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण, दो गोवंश मृत पाए गए
लखनऊ में 19 परिवारों में 173 लोगों का नाम सामने आया है. इन सभी लोगों की जांच के लिए इन्हें आयुष्मान केंद्रों पर बुलाया जा रहा है और इन पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.