लखनऊ: प्रदेश के साथ राजधानी में फिर से कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 106 ओमीक्रोन समेत कोरोना के 1,444 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में मंगलवार को 945 पुरुष और 499 महिलाएं कोरोना संक्रमित मिलीं. 394 लोगों की रिपोर्ट कांटेक्ट ट्रेसिंग में पॉजिटिव मिली है. वहीं, 241 ऐसे संक्रमित मिले हैं, जिनकी सर्विलांस के दौरान ट्रेवल हिस्ट्री है. इन सभी के सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. वहीं, पहले से भेजे गए सैम्पल में 106में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. अभी तक सिर्फ 8 केस ओमीक्रोन के थे. ऐसे में प्रदेश में 114 ओमीक्रोन के केस हो गए.
कमांड अस्पताल में 53 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, सर्जरी से पहले जांच कराने के दौरान 35 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 16 स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, बढ़ते संक्रमण को लेकर एसजीपीजीआई ने ऑनलाइन ओपीडी के अलावा टेलीओपीडी की सुविधा 13 जनवरी से शुरू करने का एलान किया है. इसके लिए विभागवार नम्बर जारी कर दिए हैं. मरीज फोन कर परामर्श ले सकेंगे. वहीं स्टाफ को आई कार्ड दिखाकर ही प्रवेश मिलेगा.
Corona Update: राजधानी में 106 ओमीक्रोन समेत 1444 कोरोना मरीज मिले - लखनऊ की लेटेस्ट न्यूज
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कोरोना के 1444 मरीज मिले हैं. इनमें से 106 लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है.
लखनऊ कोरोना अपडेट.
इसे भी पढ़ें-आज मिले कोरोना के 11 हजार तो ओमिक्रोन के 275 नए केस, 5 की हुई मौत
क्षेत्र | मरीज |
अलीगंज | 237 |
अलीगंज | 237 |
चिनहट | 214 |
सरोजनीनगर | 127 |
आलमबाग | 125 |
इंदिरानगर | 133 |
सिल्वर जुबली | 120 |
एनके रोड | 80 |
रेडक्रॉस | 74 |
ऐशबाग | 32 |
टूडियागंज | 30 |
काकोरी | 12 |
गुडंबा | 10 |
गोसाईगंज | 5 |
माल | 5 |
बीकेटी | 3 |
मोहनलालगंज | 2 |