लखनऊ. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने इंजीनियरों की भर्ती करने का फैसला लिया है. इससे अगले साल (2023) जनवरी तक 142 नए इंजीनियरों की भर्ती हो जाएगी. मेट्रो में भर्ती के लिए आवेदक 30 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. दो जनवरी 2023 को ऑनलाइन भर्ती परीक्षा होगी. इसके बाद जल्द ही नतीजे घोषित किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने कानपुर और आगरा मेट्रो के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. इस बार सहायक प्रबंधक सिविल, सहायक प्रबंधक दूरसंचार और सहायक प्रबंधक विद्युत समेत कुल 142 पद निकाले गए हैं. इंजीनियरों और कर्मचारियों को इन पदों पर भर्ती किया जाएगा. चयन होने के बाद इन्हीं शहरों में इंजीनियरों और कर्मचारियों की तैनाती होगी. मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि प्रवेश परीक्षा होगी. अभ्यर्थी की आंखों का मिलान भी किया जाएगा जिससे किसी तरह की धांधली की कोई शिकायत सामने न आए.