उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 141 मरीज, सीएमओ ने लोगों से की अपील

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को बीते 24 घंटे में 141 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. कोरोना से ठीक होकर 27 मरीज अपने घर को लौटे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएमओ डॉ. संजय भटनागर भी शहर में निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Mar 22, 2021, 5:11 AM IST

लखनऊःराजधानी में रविवार को बीते 24 घंटे में 141 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. कोरोना से ठीक होकर 27 मरीज अपने घर को लौटे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएमओ डॉ. संजय भटनागर भी शहर में निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. 1192 व्यक्तियों का कोविड टेस्ट एंटीजन के माध्यम से किया गया. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 7,823 लोगों के सैम्पल लिए है.

केजीएमयू.

यहां मिले संक्रमित मरीज
इंदिरा नगर 10, गोमती नगर 12, हजरतगंज 19, अलीगंज 15, रायबरेली रोड 6, विभूति खंड 9, इत्यादि जगह पर पॉजिटिव मरीज मिले.

गोल्डन कार्ड बने

शहर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 6313 लोगों ने लाभ उठाया. इसमें 2273 पुरुष, 3089 महिला, 951 बच्चे और 1116 लोगों का गोल्डन कार्ड बना.

सीएमओ ने लोगों से की अपील
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने लोगों से की अपील है कि 60 वर्ष से ऊपर और 45 से अधिक उम्र के को-मोर्बिडिटी वाले व्यक्ति अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं. इससे वे खुद को और समुदाय को कोविड से सुरक्षित करने में सहयोग करेंगे. मास्क लगाएं, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें और बार-बार अपने हाथों को साबुन और पानी से धोते रहें. इन सावधानियों को अपनाकर कोरोना से बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें दवाई के साथ कड़ाई भी करनी है, तभी हम कोरोना पर विजय पा सकते हैं. उन्होंने बताया कि 33 चिकित्सालयों में सोमवार से शनिवार तक सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक कोविड टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है.

यह भी पढ़ेंःगुझिया बढ़ाएगी इम्यूनिटी, दालमोठ रखेगी शुगर-बीपी कंट्रोल

इन चिकित्सालयों में है टीकारण की सुविधा
राम मनोहर लोहिया अस्पताल गोमती नगर, संजय गाँधी परास्नातक चिकित्सा संस्थान(एसजीपीजीआई), किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(केजीएमयू), राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय, साढ़ामऊ, लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय , एलडीए कॉलोनी, बलरामपुर अस्पताल, गोलागंज, भाऊराव देवरस अस्पताल, महानगर, टीबी अस्पताल ठाकुरगंज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) , रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम, वीरांगना अवंतिबाई महिला चिकित्सालय, वीरांगना झलकारीबाई महिला चिकित्सालय, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग़, चन्दन नगर, अलीगंज, फैजाबाद रोड , नवल किशोर रोड, रेड क्रॉस, सिल्वर जुबली, टुड़ियागंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बक्शी का तालाब , चिनहट, मॉल, गोसाईंगंज, गुड़म्बा, काकोरी, मलिहाबाद, इटौंजा , नगराम, मोहनलालगंज, सरोजिनीनगर, बेस अस्पताल और कमांड अस्पताल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल), लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय और रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, राजाजीपुरम में कोवैक्सीन लगायी जा रही है।

यह भी पढ़ेंःअंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा है योजनाओं का लाभ- संयुक्ता भाटिया

जिले के 37 स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क टीकारण की है सुविधा
37 स्वास्थ्य केंद्रों में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक कोविड टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है. इनमें नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आईआईएम रोड, जानकीपुरम और खुर्रम नगर, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग़ के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाका और राजेंद्र नगर, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरगापुर, सुग्गामाऊ और उजरियांव, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेड क्रॉस के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर और छितवापुर, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा सदन और दौलतगंज, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदर नगर तेलीबाग और किला मोहम्मदी शमिल हैं.

यह भी पढ़ेंःकोर्ट में मेडिकल व्यवस्था न होने के कारण अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

यहां भी उपलब्ध है सुविधा

नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवल किशोर रोड के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जियामऊ और निलमथा, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुड़ियागंज के अधीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहादतगंज और न्यू हैदरगंज, उत्तर रेलवे अस्पताल और कैंसर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुग्गौर और पूरब गाँव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महोना और कुम्हरावां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शी का तालाब के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कठवारा और राजागढ़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईंगंज के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगागंज और कटरा बक्कास, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काकोरी के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव और फतेहगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडी कला और रहीमाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल के अधीन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाजारगाँव और ससपन , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजिनी नगर के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नादरगंज (अमौसी) और हरौनी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसेंडी शमिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details