लखनऊ:राजधानी के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के आरिफ अपार्टमेंट से गिरकर एक 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. लड़की का नाम शालिनी राय चौधरी है. लड़की लखनऊ के प्रतिष्ठित लॉ मार्टिनियर स्कूल मे आठवीं क्लास की छात्रा है.
14 वर्षीय छात्रा ने अपार्टमेंट से कूदकर दी अपनी जान. परिजनों का कहना है कि राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके के प्रतिष्ठित लॉ मार्टिनियर गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने बुधवार देर रात आरिफ अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली.
बताया जा रहा है कि कल देर रात पढ़ाई को लेकर मृतका की मां ने उसको डांट लगाई थी. इस वजह से लड़की ने अपार्टमेंट से कूदकर अपनी जान दे दी है. बताया जा रहा है कि उसके पिता का नाम राहुल रॉय चौधरी है, जो कि टीसीएस कंपनी में कार्यरत हैं.
एसपी ईस्ट हुसैनगंज सुरेश चंद्र रावत का कहना है कि आरिफ अपार्टमेंट से गिरकर एक 14 साल की बालिका की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पंचनामा कर उसकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक लड़की के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.