लखनऊ: पीपीएस संवर्ग के 14 अफसर जल्द बहाल होंगे. दो वर्षों से अधिक समय से निलंबित चल रहे प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग (PPS) के 14 अधिकारियों की बहाली के लिए डीजीपी मुख्यालय ने शासन को पत्र लिखा है. उधर, पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव ने भी निलंबित अधिकारियों की बहाली की मांग को पत्र लिखा है.
पीपीएस संवर्ग में अधिकारियों की कमी है. इनमें से अलग-अलग वजहों से एक अपर पुलिस अधीक्षक और 13 पुलिस उपाधीक्षक मौजूदा समय में निलंबित चल रहे हैं. इसमें कुछ ऐसे हैं, जो 2 वर्ष से अधिक समय से निलंबित हैं. अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार द्विवेदी को इसी साल अप्रैल में प्रतापगढ़ से निलंबित किया गया था. उन पर शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ का आरोप था. इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षकों में विजय कुमार यादव को 2 साल पहले 11 अप्रैल 2019 को निलंबित किया गया था. वहीं, भगवान सिंह को नवंबर 2019 से निलंबित किया गया था.