उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP POLICE: PPS संवर्ग के 14 अफसर होंगे बहाल - लखनऊ पुलिस खबर

दो वर्षों से अधिक समय से निलंबित चल रहे प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग (PPS) के 14 अधिकारियों की बहाली के लिए डीजीपी मुख्यालय ने शासन को पत्र लिखा है. पीपीएस संवर्ग के 14 अफसर जल्द बहाल होंगे.

PPS संवर्ग के 14 अफसर होंगे बहाल
PPS संवर्ग के 14 अफसर होंगे बहाल

By

Published : Jun 10, 2021, 10:29 AM IST

लखनऊ: पीपीएस संवर्ग के 14 अफसर जल्द बहाल होंगे. दो वर्षों से अधिक समय से निलंबित चल रहे प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग (PPS) के 14 अधिकारियों की बहाली के लिए डीजीपी मुख्यालय ने शासन को पत्र लिखा है. उधर, पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव ने भी निलंबित अधिकारियों की बहाली की मांग को पत्र लिखा है.

पीपीएस संवर्ग में अधिकारियों की कमी है. इनमें से अलग-अलग वजहों से एक अपर पुलिस अधीक्षक और 13 पुलिस उपाधीक्षक मौजूदा समय में निलंबित चल रहे हैं. इसमें कुछ ऐसे हैं, जो 2 वर्ष से अधिक समय से निलंबित हैं. अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार द्विवेदी को इसी साल अप्रैल में प्रतापगढ़ से निलंबित किया गया था. उन पर शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ का आरोप था. इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षकों में विजय कुमार यादव को 2 साल पहले 11 अप्रैल 2019 को निलंबित किया गया था. वहीं, भगवान सिंह को नवंबर 2019 से निलंबित किया गया था.

ये भी छह माह से हैं निलंबित
कई ऐसे अफसर हैं, जो छह महीने से अधिक समय से निलंबित हैं. इसमें सच्चिदानंद, नवीन कुमार नायक, चंद्रकेश सिंह, सुशील कुमार, जीतेंद्र सिंह परिहार, भगवान सिंह, राम शब्द शामिल है. इसके अलावा अमरेश कुमार सिंह बघेल, कर्मवीर सिंह, अतुल कुमार चौबे, गिरीश कुमार सिंह और रामप्रकाश बीते 6 माह के भीतर विभिन्न कारणों से निलंबित किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी पुलिस के 7 अफसरों को मिली नवीन तैनाती

बहाली के बाद भी चलती रहेगी विभागीय कार्रवाई
सूत्रों का कहना है कि डीजीपी मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि इसमें जो भी पुलिस अधिकारी निलंबित हैं, उन्हें आधा वेतन दिया जा रहा है. कैडर में वैसे ही पुलिस अधिकारियों की कमी है, ऐसे में पुलिस अधिकारियों को बहाल कर इनसे दूसरे काम लिए जा सकते हैं. इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details