उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज, 17 डिस्चार्ज - लखनऊ कोरोना समाचार

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. मंगलवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही 17 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

लखनऊ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज
लखनऊ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज

By

Published : Jun 24, 2020, 3:16 AM IST

लखनऊ:राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें गौतम पल्ली से एक, स्नेह नगर से दो, एलडीए कॉलोनी से दो, अलीगंज से एक, मौलवी गंज से एक, इंदिरानगर से 3, गोमती नगर से एक, शारदा नगर से एक, एल्डिको रायबरेली रोड से एक, आलमबाग से एक. इस प्रकार कुल 14 संक्रमित मिले हैं.

इन सभी के बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए गए थे, जिनमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है. इन सभी का लखनऊ के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इसके साथ-साथ 17 रोगियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

इनमें केजीएमयू से 4, एसजीपीजीआई से 2, लोकबंधु से 3, आरएमएल से 3, आरएसएम से 5 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही विराज खंड गोमती नगर, निराला नगर लखनऊ को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है एवं 14 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए डीएम लखनऊ को प्रेषित किया गया है.

कंटेनमेंट जोन से हटाए जाने हेतु डीएम लखनऊ को भी सूचित कर दिया गया है. इसके बाद अब राजधानी लखनऊ में कुल 47 कंटेनमेंट जोन बचे हैं. लखनऊ में कुल कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 331 है. इसके साथ-साथ अब तक 13 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में बढ़ी गजराज की संख्या, प्रदेश के जंगलों में हैं ये हाथी

ABOUT THE AUTHOR

...view details