लखनऊ: जिलेमें गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 14 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें से 9 कर्मचारी सीएम हेल्पलाइन दफ्तर के संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही पीएसी का एक जवान और पीजीआई, निरालानगर, सरोजिनी नायडू, अलीगंज से एक-एक मरीज सामने आए हैं.
लखनऊ में कोरोना के 14 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने, एक्टिव केस 143
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें 9 कर्मचारी सीएम हेल्पलाइन दफ्तर के भी संक्रमित पाए गए हैं.
इन सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए गए थे, जिनमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों का इलाज लेवल 1 कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है.
कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 143
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 512 हो गई है. अब तक 362 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 143 हो गई है. वहीं 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.