उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 14 नए स्टेशनों पर मिलेगी ये गैस, देखें आपका क्षेत्र है या नहीं

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सीमा के अंदर 14 नए सीएनजी स्टेशन स्थापित करने का फैसला हुआ है. राजधानी की करीब 10 लाख आबादी के लिए यह एक अच्छी और राहत देने वाली खबर है.

lucknow news
लखनऊ में खुलेंगे सीएनजी गैस.

By

Published : Oct 28, 2020, 3:03 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में प्रदूषण से निपटने के लिए सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) का जाल बिछाने की कवायद शुरू हो गई है. शहर की सीमा के अंदर 14 नए सीएनजी स्टेशन बनाए जाने का फैसला हुआ है. 14 नए सीएनजी स्टेशन से करीब 10 लाख की आबादी लाभान्वित होगी.

शहर के अंदर सीएनजी स्टेशन से मिलेगी राहत
सीएनजी वाहन चलाने वाले लोगों को अब अपने घर से नजदीक ही स्टेशन जाकर सीएनजी मिल सकेगी. अभी तक लोगों को शहर के बाहरी हिस्सों में बने सीएनजी स्टेशनों में जाकर गाड़ियों में सीएनजी फिल करानी पड़ती थी, लेकिन मार्च 2021 तक शहर में 14 सीएनजी स्टेशन बन जाने से लोगों को काफी राहत मिल सकेगी.

लखनऊ में खुलेंगे सीएनजी गैस पंप.
मार्च 2021 तक नए सीएनजी स्टेशन बनने की उम्मीदराजधानी लखनऊ में सीएनजी आपूर्ति करने वाली ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार 14 नए सीएनजी स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दावा है कि अगले साल मार्च महीने तक इन नए सीएनजी स्टेशनों के बनने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इससे शहरी क्षेत्र के लोगों को अपनी गाड़ियों में सीएनजी भरवा सकेंगे.


इन इलाकों में बनेंगे नए सीएनजी स्टेशन
ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारियों के मुताबिक शहर के निराला नगर, सीतापुर रोड, कुर्सी रोड, मड़ियांव, सिकंदर बाग, ट्रांसपोर्ट नगर, अवध शिल्पग्राम के पास, आलमबाग, चारबाग, पीजीआई, कपूरथला, फैजाबाद रोड़, हरदोई रोड़ और आईआईएम के पास सीएनजी स्टेशन बनाए जाएंगे.

शहर की बड़ी आबादी को मिलेगी राहत
ग्रीन गैस लिमिटेड के चीफ मैनेजर मार्केटिंग सूर्य प्रकाश कहते हैं कि वित्तीय वर्ष 20- 21 में 14 नए सीएनजी स्टेशन बनाने का फैसला किया गया है. यह मुख्य रूप से शहर के अंदर बनाए जाएंगे, जिससे शहर की एक बहुत बड़ी आबादी को गाड़ियों में सीएनजी बढ़ाने में काफी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details