लखनऊ: यूपी में 2022 विधानसभा के चुनाव एवं आचार संहिता लागू होने से पहले ही एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों के कार्यों में फेरबदल किया गया है. जिसमें शनिवार की देर शाम को 14 आईपीएस अधिकारियों को नई पारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बार शासन ने कुछ ऐसे अफसरों का तबादला किया है, जो काफी लंबे समय से भी जिलों में जमे हुए थे.
चुनाव से पहले 14 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, जानिए किसको कहां मिली नियुक्ति - 14 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
2022 विधानसभा के चुनाव से पहले ही एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों के कार्यों में फेरबदल किया गया है. इस बार शासन ने कुछ ऐसे अफसरों का तबादला किया है, जो काफी लंबे समय से भी जिलों में जमे हुए थे.
बताते चलें कि, आगरा में सफाई कर्मचारी की मौत के बाद शासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. आगरा एसएसपी मुनिराज का भी तबादला कर दिया गया है. अब 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से हटाकर आगरा एसएसपी बनाया गया है. 2013 बैच के अनुराग आर्या को बरेली से हटाकर आजमगढ़, आकाश तोमर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से हटाकर एसएसपी सहारनपुर की कमान सौंपी गई है. अनुराग वत्स सेनानायक 19वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से हटाकर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी की जिम्मेदारी दी गई है. दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक उप सेनानायक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से मुक्त कर उन्हें पुलिस अधीक्षक उन्नाव की कमान सौंप दी गई है. वहीं 2016 बैच के आईपीएस अंकुर अग्रवाल को गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर से हटाकर पुलिस अधीक्षक चंदौली बनाया गया है.