उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में 14 IAS अफसरों के तबादले, बदले गए 10 जिलों के डीएम - मथुरा डीएम पुलकित खरे

योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है. आगरा, बाराबंकी, मथुरा समेत 10 जिलों के डीएम को बदला गया है.

ias officers transferred
ias officers transferred

By

Published : Sep 18, 2022, 6:31 AM IST

Updated : Sep 18, 2022, 12:44 PM IST

लखनऊ:राज्य सरकार ने शनिवार देर शाम 10 जिलों के जिलाधिकारी समेत 14 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया. बाराबंकी के जिलाधिकारी आदर्श सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए झांसी का प्रभारी मंडलायुक्त बनाया गया है. हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार बाराबंकी के नए डीएम होंगे.

लिस्ट.

राजस्व विभाग के सचिव व राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद को प्रदेश का नया आवास आयुक्त एवं निदेशक नगर भूमि सीमारोपण बनाया गया है. यहां तैनात अजय चौहान को लोक निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है. आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह प्रभारी सचिव राजस्व विभाग व प्रभारी राहत आयुक्त के पद पर भेजे गए हैं.

गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई, संत कबीरनगर की डीएम दिव्या मित्तल को मीरजापुर, भदोही की डीएम आर्यका अखौरी को गाजीपुर का डीएम बनाया गया है. इसके अलावा मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल अब आगरा के डीएम होंगे। वाराणसी विकास प्राधिकरण की वीसी ईशा दुहन चंदौली की डीएम होंगी.

पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे मथुरा के डीएम होंगे. मिर्जापुर के डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार को पीलीभीत, अलीगढ़ के नगर आयुक्त व वीसी अलीगढ़ प्राधिकरण गौरांग राठी को भदोही का डीएम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वीसी प्रेम रंजन सिंह को संत कबीर नगर का डीएम बनाया गया है.

बरेली के एसएसपी बने अखिलेश चौरसिया, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज हटे

यूपी में 14 आईएएस अफसरों के शनिवार देर रात हुए तबादले के बाद रविवार सुबह शासन की तरफ से 2 आईपीएस अफसरों के भी तबादले कर दिए गए हैं. एसएसपी बरेली सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज हटाए गए हैं. अब उनकी जगह अखिलेश कुमार चौरसिया एसएसपी बरेली बनाए गए हैं. सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज एसपी स्थापना मुख्यालय भेजे गए हैं.

दरअसल, यूपी में आने वाले कुछ ही महीनों के अंदर निकाय चुनाव होने हैं. ऐसे में अब अधिकारियों को पहले ही स्थानांतरण कर नई जगह पर तैनाती दी जा रही है. सरकार की तरफ से आईएएस अफसरों के तबादले बड़े स्तर पर किए जा रहे हैं. जहां पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण की आवश्यकता महसूस हो रही है. उन्हें भी दूसरे स्थानों पर भेजा जा रहा है.

रविवार को 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अखिलेश कुमार चौरसिया को बरेली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है. वर्तमान में पुलिस अधीक्षक स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ में तैनात थे. अभी तक बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को अब अखिलेश चौरसिया की जगह पुलिस अधीक्षक स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद पर भेजा गया है. अधिकारियों को तत्काल अपना पदभार ग्रहण करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

बरेली कप्तान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का तबादला
पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे को हिरासत में लेना कप्तान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को भारी पड़ गया. जहां देर रात एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को हटा कर एसपी स्थापना के पद पर भेजा गया है और एसपी स्थापना अखिलेश चौरसिया को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है. दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने एसएसपी के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था.

बरेली के नबाबगंज के पूर्व विधायक केसर सिंह गंगवार के पुत्र विशाल गंगवार को 4 दिन पहले इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जबकि 7 साल की सजा वाले मामलों में पुलिस 41 नोटिस तमील करा कर चार्जशीट कोर्ट में फाइल कर देती है. हालांकि बीजेपी नेताओं की पैरवी के बाद पुलिस ने विशाल को छोड़ दिया था. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इसी को लेकर बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने एसएसपी के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा था की हम लोग जिसकी पैरवी करते हैं. पुलिस उसी पर कार्रवाई करती है, जिससे पार्टी की छवि खराब हो रही है.

संतोष गंगवार के साथ शहर के सभी विधायक भी एसएसपी से नाराज चल रहे थे. इसी के चलते देर रात शासन ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को हटा कर एसपी स्थापना अखिलेश चौरसिया को बरेली का नया एसएसपी बनाया है और सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को एसपी स्थापना के पद पर भेजा. गौरतलब है कि सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज जिले में बतौर एसएसपी 3 महीने का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाए.

इसे भी पढे़ं-उत्तर प्रदेश में 16 IAS अफसरों का तबादला, ASC सूचना पद से नवनीत सहगल हटाए गये

Last Updated : Sep 18, 2022, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details