उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुरुवार को लगाई गई 14.5 करोड़ से अधिक डोज, प्रदेश भर में मिले कोरोना के 12 नए मरीज

यूपी में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार हुई तेज. गुरुवार को यूपी में 14.5 करोड़ से अधिक लोगों को लगाई गई डोज. प्रदेश भर में मिले कोरोना के 12 नए मरीज, एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार.

कोविड वैक्सीनेशन
कोविड वैक्सीनेशन

By

Published : Nov 18, 2021, 7:45 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 9:05 PM IST

लखनऊ :यूपी में कोविड वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है. गुरुवार को प्रदेश भर में वैक्सीन की कुल डोज 14.5 करोड़ से अधिक डोज लगाई गई. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, अधिक वैक्सीनेशन करने वाला यूपी पहला राज्य बन गया.

कोरोना संक्रमण पर पूर्णतया नियंत्रण पाने के लिए यूपी में वैक्सीनेशन जारी है. प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से ऊपर की 80 फीसद आबादी का टीकाकरण हो गया है. वहीं यूपी में वैक्सीन से वंचित रहे लोगों की घर-घर खोज की जाएगी. जो लोग टीकाकरण से छूट गए हैं, उन्हें चिन्हिंत करके टीकाकरण किया जाएगा.

इसी क्रम में दिव्यांग और निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया है. टीकाकरण के इस चरण में दूसरी डोज लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. अभियान के तहत फिक्स बूथ के अलावा कैम्प व घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. जिन इलाकों में क्लस्टर बनाकर पहली डोज लगाई गई है, उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज भी लगाई जा रही हैं.

टीकाकरण के लिए बनाए गए 16 हजार 256 बूथ

गुरुवार को 16, 256 केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 16,189 सरकारी व 67 निजी केंद्र बनाए गए हैं. इन केन्द्रों पर अब तक 13 लाख के अधिक डोज लगाई गई. प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में 70 फीसद के अधिक आबादी में टीकाकरण की पहली डोज लगाई जा चुकी है.

दूसरी डोज 26 फीसद से ज्यादा आबादी को लग चुकी है. यह कोरोना संक्रमण को कम करने में मददगार होगी. यूपी में अब तक कुल डोज 14 करोड़ 50 लाख से अधिक लगाई जा चुकी है. वहीं दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 4 करोड़ 11 लाख के पार हो गई है. जबकि पहली डोज 10 करोड़ 39 लाख लोगों को लगाई गई.


नवंबर माह में कोरोना वैक्सीनेशन पर रहेगा जोर
प्रदेश में पहले 4 से 5 लाख लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जाती थी. जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. वहीं 21 जून से हेल्थ टीम ने 8 लाख तक डोज प्रतिदिन लगाना शुरू किया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया. इसी क्रम में जुलाई में हर रोज 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया. लेकिन केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में डोज नहीं मिली. ऐसे में हर रोज 10 लाख वैक्सीन नहीं लग पाईं.

वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए प्रदेश में 3 अगस्त को मेगा कैम्प लगाए गए. शहर से लेकर गांव तक ऑन द स्पॉट पंजीकरण करके टीकाकरण किया गया. इस दौरान 29 लाख 50 हजार से अधिक टीका लगाया गया. वहीं 16 अगस्त को 23 लाख 67 हजार से अधिक को टीका लगाया गया.

इसी क्रम में 27 अगस्त को 'बिग वैक्सीनेशन डे' मनाया गया. इसमें 11 हजार से ज्यादा केंद्र बनाए गए. इनमें 30 लाख 686 डोज लगाने के रिकॉर्ड बना. अगस्त में 2 करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा किया गया. इसके बाद 6 सितम्बर को 33 लाख 42 हजार 360 को डोज लगी. सितम्बर में 3 करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, लेकिन इस दौरान एक करोड़ 55 लाख ही डोज लग सकीं. वहीं अब नवंबर माह में टीकाकरण पर जोर देने का दावा किया जा रहा है.

प्रदेश में कोरोना के 12 नए मरीज मिले, एक्टिव केस की संख्या हुई 100 के पार

यूपी में कोरोना संक्रमण का प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर न्यूनतम स्तर पर है. हालांकि कुछ जिलों में सिंगल डिजिट के मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 12 नए कोरोना के मरीज मिले. नए मरीज मिलने के बाद यूपी में एक्टिव केस का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है.

बता दें कि लखनऊ में बीते 24 घंटे में 4 कोरोना के मरीज कोरोना मिले हैं. इनमें 3 लोग एक ही परिवार के हैं जबकि चौथा मरीज सेना का जवान है. नए 4 मरीज मिलने के बाद लखनऊ में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 19 हो गई है. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 101 है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कोरोना पर पूर्णतया नियंत्रण पाने के लिए यूपी में टेस्टिंग और वैक्सीनेश की प्रक्रिया जारी है. गुरुवार को प्रदेश भर में सवा लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 12 मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 6 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज किए गए.


ये जिले हैं कोरोना मुक्त

प्रदेश के 45 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. वहीं 19 जिलों में एक-एक मरीज एक्टिव बचा है. कोरोना मुक्त हुए जिलों में अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, सीतापुर, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सोनभद्र और उन्नाव शामिल हैं.

इसे पढ़ें- अखिलेश के 'चिलमजीवी' बयान से नाराज संत समाज, स्वामी जितेन्द्रानंद ने कहा- मुश्किल होगी उनकी मिशन 2022 की राह

Last Updated : Nov 18, 2021, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details