लखनऊः यूपी में 20 जून से प्रदेश के 14.79 करोड़ लाभार्थियों को तीन महीने तक सरकार निशुल्क राशन देगी. मुख्यमंत्री ने राशन वितरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिन लाभार्थियों को राशन वितरण किया जा रहा है, वह भी जारी रहेगा. ऐसे में इतने बड़े स्तर पर निशुल्क राशन वितरण का यह अपनी तरह का सबसे बड़ा अभियान होगा. मुख्यमंत्री ने कोविड प्रोटोकाल के तहत सरकारी राशन की दुकानों से टोकन सिस्टम के तहत राशन वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार की ओर से गरीब और बेसहारा लोगों को दिए जाने वाले निशुल्क खाद्यान्न वितरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से दिए जाने वाले निशुल्क राशन वितरण में कोई भी पात्र लाभार्थी न छूटे. प्रदेश में 14.71 करोड़ यूनिटों पर पांच किलो प्रति व्यक्ति (तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल) खाद्यान्न का निशुल्क वितरण किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले निशुल्क खाद्यान्न से दिहाड़ी मजूदर, पटरी दुकानदार और ठेला लगाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.