लखनऊ: मुरादाबाद में टैक्स चोरी को बढ़ावा देने और कई तरह की अनियमितता में शामिल सेल टैक्स विभाग के 14 अफसरों को निलंबित करने की बड़ी कार्रवाई मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के निर्देश पर की गई. सेल टैक्स विभाग मुरादाबाद में अलग-अलग पदों पर तैनात 14 अफसरों को निलंबित किया गया. इनमें एडिशनल कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर और वाणिज्य कर अधिकारी स्तर के अफसर शामिल हैं.
शासन से मिली जानकारी के अनुसार, जुलाई 2021 में जांच के दौरान सामान लेते हुए दो ट्रक को रोका था. ट्रकों पर लोड किए गए सामान में कर चोरी की पुष्टि हुई थी, लेकिन अफसरों ने कम टैक्स लगाते हुए ट्रकों को छोड़ दिया था. विभागीय जांच में यह बात सामने आई कि दोनों ट्रकों में से एक में करीब 10 लाख 97 हजार और दूसरे ट्रक में 15 लाख 37 हजार की कम टैक्स वसूली की गई थी.
दोनों ट्रकों से करीब 26 लाख रुपये का कम टैक्स वसूल कर सरकार को चपत लगाई गई. यह पूरा मामला शासन के संज्ञान में आया और मुख्य सचिव दुर्गाशंकर के पास जब यह जानकारी पहुंची तो उन्होंने सभी संबंधित 14 सेल टैक्स अफसरों को निलंबित करने के आदेश दिए और सभी को सस्पेंड कर दिया गया.