लखनऊ: अलीगंज में गुरुवार को यूपी महोत्सव की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. यूपी महोत्सव 7 जनवरी तक चलेगा.
महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
इस महोत्सव में जहां एक तरफ छोटे बच्चों के लिए मनोरंजन के तमाम साधन देखने को मिलेंगे. वहीं दूसरी ओर लजीज व्यंजन के शौकीनों को तरह-तरह के व्यंजन खाने को मिलेंगे. साथ ही यहां पर प्रतिभागियों के द्वारा प्रतियोगिताएं देखने को मिलेंगी. भारत विकसित उत्तर प्रदेश की थीम पर इस महोत्सव में गायन, नित्य, वादन, किड्स, मॉडलिंग, मेहंदी, रंगोली, सिलाई, साइकिल रेस, खो खो, कबड्डी मिस्टर, मिस और मिसेज प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.
उद्घाटन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पर्यावरण के संरक्षण को लेकर लोगों को पौधे भेंट किए. वहीं मिशन शक्ति की थीम पर परवरिश स्कूल की संचालक डॉक्टर कुसुम कमल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.