लखनऊ : राजधानी स्थित केजीएमयू में 13वां लिवर ट्रांसप्लांट किया गया है. इसमें 3डी तकनीक के आधार पर ऑपरेशन प्रक्रिया पूरी की गई है. इस तकनीक के जरिए पहले कम्प्यूटरीकृत मशीन पर ऑर्गन रिट्रीवल व ट्रांसप्लांट प्लान किया गया. इसके बाद डोनर और मरीज को ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट करके प्रत्यारोपण की प्रक्रिया पूरी की गई. जिस युवक को लिवर ट्रांसप्लांट किया गया है उसके छोटे भाई ने लिवर डोनेट किया है.
बता दें कि लखनऊ के आलमबाग निवासी 28 वर्षीय युवक 3 साल से बीमार था. वह लिवर सिरोसिस की समस्या से पीड़ित था. इस मरीज को पीलिया भी था. मरीज का प्लेटलेट्स काउंट बहुत कम हो गया था.
नाजुक हालत में मरीज को केजीएमयू गेस्ट्रो सर्जरी विभाग लाया गया था. जिसके बाद केजीएमयू के गेस्ट्रो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत चन्द्रा ने मरीज का इलाज शुरू किया था. डॉ. अभिजीत ने मरीज को लिवर प्रत्यारोपण की सलाह दी थी. जिसके बाद मरीज के छोटे भाई ने लिवर दान करने की सहमति जताई थी.
केजीएमयू का यह 13वां लीवर ट्रांसप्लांट है, ऐसे केस में यहां 90 फीसद से अधिक की सफलता दर रही है. यह आंकड़ा दुनिया के टॉप संस्थानों के बराबर है. वहीं केजीएमयू बहु-अंग दान करने वाला यूपी का एकमात्र संस्थान भी रहा है. नई दिल्ली के एम्स और एआरएमवाई आर एंड आर अस्पताल आदि संस्थानों में केजीएमयू के सहयोग से 50 से अधिक अंगों को जरूरतमंद रोगियों में प्रत्यारोपित किया गया है.