उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: UP में कोरोना के 139 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2626 - कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश भर में रविवार को 139 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद यूपी में मरीजों की सख्या 2,626 पहुंच गई है.

14 new corona positive cases found in uttar pradesh
UP में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने

By

Published : May 2, 2020, 10:08 AM IST

Updated : May 3, 2020, 2:42 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. रुकुम केश के अनुसार प्रदेश भर में अब तक 2626 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की जद में आ चुके हैं. अब तक यह संक्रमण प्रदेश के 64 जिलों में फैल चुका है. कुल संक्रमित मरीजों में से 1885 मामले एक्टिव केस के तहत हैं.

प्रदेश भर में अब तक 43 मरीज कोरोना वायरस की जद में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 139 नए कोरोनावायरस से संक्रमित रोगी मिल चुके हैं.

जिलेवार कोरोना संक्रमण का विवरण

जिला संक्रमित ठीक हुए मरीज मौत
आगरा 550 104 14
कानपुर नगर 227 17 04
लखनऊ 225 69 01
सहारनपुर 202 16 00
नोएडा 159 94 00
फिरोजाबाद 137 33 02
मुरादाबाद 113 45 07
मेरठ 113 53 06
गाजियाबाद 68 44 01
वाराणसी 61 08 01
बुलंदशहर 54 13 01
रायबरेली 44 00 00
अलीगढ़ 41 01 01
बिजनौर 34 21 00
शामली 27 25 00
हापुड़ 35 06 00
सिद्धार्थनगर 02 00 00
अमरोहा 30 12 01
रामपुर 25 07 00
बस्ती 32 13 01
संतकबीरनगर 27 00 00
मुजफ्फरनगर 23 09 00
सीतापुर 20 17 00
संभल 19 01 00
बदायूं 16 02 00
बागपत 17 14 00
मथुरा 22 04 01
औरैया 10 04 00
बहराइच 14 00 00
जौनपुर 08 05 00
आजमगढ़ 08 04 00
बरेली 10 06 01
प्रतापगढ़ 09 06 00
कन्नौज 08 03 00
महराजगंज 07 06 00
गाजीपुर 06 05 00
श्रावस्ती 06 01 01
मैनपुरी 07 03 00
बांदा 07 03 00
लखीमपुर खीरी 04 04 00
हाथरस 06 04 00
प्रयागराज 09 01 00
एटा 11 00 00
झांसी 09 00 00
सुलतानपुर 03 00 00
मिर्जापुर 03 02 00
जालौन 04 00 00
कासगंज 03 03 00
पीलीभीत 03 02 00
गोंडा 03 00 00
हरदोई 02 02 00
इटावा 02 01 00
कौशाम्बी 02 02 00
गोरखपुर 03 00 00
शाहजहांपुर 01 01 00
मऊ 01 00 00
बलरामपुर 01 00 00
अयोध्या 01 00 00
उन्नाव 04 00 00
भदोही 02 01 00
बाराबंकी 01 01 00
कानपुर देहात 01 00 00
देवरिया 02 00 00
सिद्धार्थनगर 02 00 00
महोबा 02 00 00
कुल 2,508 698 43

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना प्रभावित देशों से 2 लाख 42 हजार 303 यात्री उत्तर प्रदेश लौट चुके हैं. इनमें से 1 लाख 44 हजार 802 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अब तक 29 हजार 872 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन के तहत 11 हजार 518 लोग रखे गए हैं.

अब तक 97 हजार 501 लोगों ने 28 दिन के रिजर्वेशन की अवधि को पूरा कर लिया है. कोरोना वायरस के लिए प्रदेश भर में अब तक 85 हजार 729 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. इनमें से 82 हजार 356 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 886 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

Last Updated : May 3, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details