लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते पांच सालों में पर्यटन के क्षेत्र में योगी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों का नतीजा है रहा है कि उत्तर प्रदेश आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के सभी धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों के विकास कार्य पर जोर दिया जा रहा है. यही कारण है कि साल 2018 अप्रैल से दिसंबर 2023 तक करीब 5 सालों में प्रदेश में कुल 139.37 करोड़ भारतीय एवं विदेशी पर्यटकों ने प्रदेश का किया भ्रमण किया है. यह जानकारी प्रदेश के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी. मंत्री की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों की ब्राण्डिंग व मार्केटिंग पर जोर देने के कारण यह संभव हो पाया है.
एक करोड़ से अधिक पर्यटकों ने किया यूपी का भ्रमण
पर्यटन मंत्री जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के धार्मिक, ऐतिहासिक तथा पौराणिक स्थलों के भ्रमण करने वाले बड़े लोगों में भारी संख्या देसी पर्यटकों की है. उन्होंने बताया कि बीते 5 सालों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर एक करोड़ 60 लाख 7627 विदेशी पर्यटको ने उत्तर प्रदेश का रुख किया है. उन्होंने बताया कि साल 2019 में यूपी में आने वाले भारतीय व विदेशी पर्यटकों की रैकिंग पूरे भारत के अन्य राज्यों की तुलना में क्रमशः पहले व तीसरे स्थान पर थी. उन्होंने बताया कि साल 2020 में पूरे विश्व में कोरोना महामारी की चपेट में ले लिया था. इसका असर पूरे विश्व के पर्यटन उद्योग पर देखने को मिला था. अब धीरे-धीरे इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना के बाद स्थिति सामान्य होने के बाद अब विदेशी पर्यटक दोबारा से उत्तर प्रदेश की तरफ रुख कर रहे हैं.
पर्यटन के साथ रोजगार की भी संभावनाएं बढ़ रही है
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हमारे प्रदेश में पर्यटन उद्योग तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अपनी नई पर्यटन नीति में काफी बदलाव किया है. उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट निवेशकों को उत्तर प्रदेश में आने के लिए आकर्षित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगर हमारे प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश आएगा तो इससे न केवल पर्यटन उद्योग को ही फायदा होगा बल्कि इससे प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने के भी अवसर बनेंगे. इसको देखते हुए राज्य सरकार अवस्थापना सुविधाओं को लगातार बेहतर करने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों को सभी आवागमन के साधनों से जोड़ने का काम चल रहा है. काशी, अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज, चित्रकूट तथा आगरा जैसे स्थल मौजूद हैं. इन स्थलों पर पर्यटकों की गतिविधियॉ लगातार बढ़ रही हैं. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग इन जगहों की ब्राण्डिंग एवं मार्केटिंग करने में काफी तेजी से काम कर रहा है. इसके लिए सरकार की ओर से 07 करोड़ रूपये की धनराशि आवंटित की गयी है.
बीते पांच सालों में यूपी आए 139.37 करोड़ देशी-विदेशी पर्यटक - यूपी पर्यटन
उत्तर प्रदेश में बीते 5 सालों में 139.37 करोड़ देशी-विदेशी पर्यटक आए. चलिए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में.
etv bharat