लखनऊ:अवध बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए मतदान मंगलवार को होगा. इस चुनाव में 3,933 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह दस बजे से प्रारम्भ होकर शाम पांच बजे तक चलेगा. बुधवार को मतों की गणना का कार्य शुरू होगा.
अवध बार एसोसिएशन के 19 पदों पर 135 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 12 फरवरी को होगी मतगणना - लखनऊ खबर
अवध बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को होगा. अवध बार एसोसिएशन के 19 पदों के लिए 135 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगें. वहीं मतों की गणना 12 फरवरी यानी बुधवार को की जाएगी.
किस पद पर कितने प्रत्याशी होंगे आमने-सामने
चुनाव अधिकारी कुलदीप पति त्रिपाठी ने बताया कि कुल 135 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें अध्यक्ष पद के लिए आठ, महासचिव के लिए दस, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए आठ, उपाध्यक्ष मध्य के दो पदों के लिए 12, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए चार, संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए 30, कोषाध्यक्ष के लिए नौ, वरिष्ठ कार्यकारिणी और कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह-छह पदों के लिए क्रमशः 31 और 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं.