उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टूटा मरीजों का रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 1,346 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलते जा रहे हैं, तो वहीं नए इलाके भी कंटेनमेंट जोन में शामिल होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,346 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 18 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

By

Published : Jul 7, 2020, 10:13 PM IST

बीते 24 घंटे के आंकड़े.
बीते 24 घंटे के आंकड़े.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमितों के आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी की गई है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1346 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 518 नए मरीजों को प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है.

बीते 24 घंटे के आंकड़े:

बीते 24 घंटे के आंकड़े.
बीते 24 घंटे के आंकड़े.
बीते 24 घंटे के आंकड़े.

पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. प्रदेश भर में अब तक कुल 19,627 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 827 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश भर में अब तक 9,514 लोग एक्टिव केस के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details