लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार तमाम व्यवस्थाएं कर रही है. बुधवार को केजीएमयू की तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट में 134 नए संक्रमित सामने आए हैं.
उत्तर प्रदेश में 134 लोगों की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव - कोरोना वायरस अपडेट
राजधानी स्थित केजीएमयू ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की कोरोना मरीजों की रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक एक ही दिन में प्रदेश में 134 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों को उनके मूल जनपद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
केजीएमयू ने बुधवार को 3,801 कोरोना सैम्पल का जांच की, इनमें 134 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से संबंध रखते हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में भेजे गए थे. यह संख्या इस प्रकार है.
जिला | संक्रमितों की संख्या (एक दिन में) |
लखनऊ | 44 |
संभल | 05 संक्रमित |
झांसी | 01 संक्रमित |
बाराबंकी | 64 संक्रमित |
कन्नौज | 12 संक्रमित |
सीतापुर | 01 संक्रमित |
शाहजहांपुर | 07 संक्रमित |
बनाए गए कंटेनमेंट जोन
राजधानी लखनऊ, संभल, झांसी, बाराबंकी, कन्नौज, सीतापुर व शाहजहांपुर मे कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को भी वहीं के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 29,648 हो चुकी है. वहीं 19,627 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. साथ ही 827 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.