उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: करंट लगने से 13 वर्षीय बच्चे की हुई मौत - 13 year old child died in lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा पतंग उड़ाते समय बिजली केवल की चपेट में आ गया था.

etv bharat
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 4, 2020, 5:43 AM IST

राजधानी: राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में 13 साल के एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक यश पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान उसकी पतंग बिजली की केविल में जा फंसी. पंतग को केविल से निकालते समय वह करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों नेव यश को मृत घोषित कर दिया.

राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन लोग को बिजली के चपेट में आकर अपनी जान गवां रहे हैं. ताजा मामला थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के मुफ्तीगंज का है. मुफ्तीगंज में 13 वर्षीय यश पुत्र राजा पतंग उड़ाते समय खुली बिजली केवल की चपेट में आ गया.

यश के परिजन आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने यश को मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details