उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईद के अगले दिन लखनऊ चिड़ियाघर में 13 हजार सैलानी घूमने पहुंचे - Nawab Wajid Ali Shah Zoological Garden

23 अप्रैल यानी ईद के अगले दिन रविवार को लखनऊ चिड़ियाघर में 13 हजार सैलानी घूमने (Tourists visited Lucknow Zoo) पहुंचे.

Etv Bharat
Lucknow zoo Tourists visited Lucknow Zoo लखनऊ चिड़ियाघर में 13 हजार सैलानी नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान Nawab Wajid Ali Shah Zoological Garden

By

Published : Apr 24, 2023, 7:11 AM IST

लखनऊ:नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (Nawab Wajid Ali Shah Zoological Garden) लखनऊ में रविवार (ईद के अगले दिन) को दोपहर बाद काफी भीड़ रही. हल्की बूंदाबांदी होने के कारण मौसम सुहाना होते ही शाम को यहां लोगों का हुजूम देखने को मिला. प्राणि उद्यान में रविवार को लगभग 13,000 से अधिक दर्शकों ने भ्रमण किया. यहां चिम्पान्जी, बब्बर शेर, व्हाइट टाइगर, जिराफ, नीले-पीले मकाऊ, रंग-बिरंगे पक्षी आदि आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहे. बच्चों द्वारा झूला पार्क में झूलों का आनन्द लिया. इसके साथ-साथ पर्यटकों ने बाल रेल की सवारी कर लुत्फ उठाया. बालरेल स्टेशन पर लोग बड़ी संख्या में बाल रेल का इन्तजार करते नजर आये (Tourists visited Lucknow Zoo).

ईद के मौके पर दर्शकों की अपार भीड़ को देखते हुए सोमवार को भी प्राणि उद्यान दर्शकों के लिए पूरी तरह से खुला रहेगा. चिड़ियाघर प्रशासन ने यहां आने वाले लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्राणि उद्यान में भ्रमण करने की अपील की है.

वहीं बीते दिन बीमार तेदुआ अशोका ने कुछ भी नहीं खाया और न ही पानी पिया. तेंदुआ की स्थिति अत्यन्त गंभीर बनी हुई है. तेंदुए को लगातार आईवी फ्लूड पर रखा जा रहा है. प्राणि उद्यान के वन्यजीव चिकित्सकों और कीपरों द्वारा 24 घंटे निगरानी और चिकित्सा की जा रही है, लेकिन इस तेंदुआ के जीवित रहने की उम्मीद अब कम ही नजर आ रही है.

प्राणि उद्यान के बारादरी में हरे-भरे लॉन में दिनभर दर्शकों द्वारा पिकनिक मनायी गयी और मौज-मस्ती की गयी. सैलानियों ने खूब फोटो खिचवाईं. भारी भीड़ को देखते हुए नरही मुख्य द्वार पर 06 टिकट काउन्टर जिनमें से 02 काउन्टर सिर्फ महिला दर्शकों के लिए थे और डालीबाग गेट पर 01 की जगह 02 टिकट काउन्टर कर दिये गये. इस प्रकार कुल 08 टिकट काउन्टर दर्शकों की सुविधा के लिए प्राणि उद्यान प्रशासन द्वारा खोले गए. इसमें 02 काउन्टर महिला दर्शकों के लिए रिजर्व थे.

इस लिए भारी भीड़ के बावजूद दर्शकों को टिकट का इन्तजार नहीं करना पड़ा. इससे लोगों का समय तो बचा ही साथ ही प्राणि उद्यान घूमने के लिए लम्बी-लम्बी टिकट की लाइन में भी नहीं लगना पड़ा.

शौचालय की सफाई पर विशेष जोर दिया गया और प्रत्येक शौचालय को साफ-सुथरा करने की व्यवस्था की गयी थी. इसके तहत सभी शौचालयों का विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक शौचालय पर एक सफाई कर्मी की पूरे दिन के लिए तैनाती की गयी थी. दर्शकों एवं बच्चों ने जिराफ, भालू, गेंडा जेब्रा एवं बब्बर शेर के मॉडलों के साथ खूब फोटो खीचें. प्राणि में लगे फूल एवं फुलवारियों का भी लोगों ने लुत्फ लिया. बच्चों ने फव्वारों के साथ खूब मस्ती की.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में अवैध वसूली का आरोप, सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details