उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: केजीएमयू में छात्रों के साथ रैगिंग, अब तक 13 आरोपी छात्र सस्पेंड - lucknow news

राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग होने का मामला सामने आया है. चीफ प्रॉक्टर आरएस कुशवाहा ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल, अब तक 13 आरोपी छात्रों को सस्पेंड किया जा चुका है.

केजीएमयू (फाइल फोटो).

By

Published : May 16, 2019, 2:31 PM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में आठ जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को प्रताड़ित किया, जिसके बाद छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर से इस पूरे मामले में शिकायत कर दी. अब तक इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को निलंबित किया जा चुका है.

जल्द शुरू होगी जांच:

  • केजीएमयू में सीनियर छात्रों ने एक एमबीबीएस छात्र को जमकर प्रताड़ित किया.
  • छात्र की मां ने आठ सीनियर छात्रों पर रैगिंग के आरोप लगाए हैं.
  • सीनियर छात्रों का झुंड कई दिनों से एमबीबीएस के जूनियर छात्र संग अभद्रता कर रहा था.
    केजीएमयू में रैगिंग के आरोप में 13 छात्र निलंबित.

छात्र ने चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आरएस कुशवाहा से मामले की शिकायत की, जिसके बाद प्रोफेसर कुशवाहा ने जांच के आदेश दे दिए हैं और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ जेपी सिंह की अध्यक्षता में यह जांच जल्द शुरू होगी. बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में अभी तक प्रशासन ने 13 संभावित आरोपियों को हॉस्टल से निलंबित कर दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details