IPL मैच के दर्शकों को इकाना स्टेडियम तक पहुंचाएंगी 13 स्पेशल इलेक्ट्रिक बसें, ये होगा किराया - ई बसों का संचालन
राजधानी में आईपीएल मैच देखने वाले दर्शकों को यात्रा में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए ई बसों का संचालन (IPL) किया जाएगा. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने इन बसों का संचालन देर रात तक करने का फैसला लिया है.
लखनऊ :आईपीएल का इंतजार कर रहे लाखों क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. एक दिन बाद 31 मार्च से आईपीएल मैच का शुभारंभ हो रहा है. इस बार लखनऊ में कई आईपीएल मैच खेले जाएंगे. लिहाजा, दर्शकों को अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम तक पहुंचने में किसी तरह की कोई दिक्कत न होने पाए इसे लेकर लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने पूरी तैयारी कर ली है. आईपीएल स्पेशल एसी इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों को मैच शुरू होने से पहले और मैच खत्म होने के बाद उनकी मंजिल तक पहुंचाएंगी. रात 12:30 बजे के बाद तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कराया जाएगा, जिससे दर्शक अपने घर आराम से लौट सकें. दर्शकों को ई बसों की सुविधा मुंशी पुलिया, इंदिरानगर और ट्रांसपोर्टनगर से इकाना स्टेशन तक के लिए मिलेगी. 13 अतिरिक्त ई बसों का संचालन होगा.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल किक्रेट मैच एक अप्रैल, सात अप्रैल, 15 अप्रैल, एक मई और 16 मई को खेला जाएगा. इन तारीखों पर मेट्रो स्टेशन से लिंक ई बसें शाम पांच बजे से रात साढ़े बारह बजे तक इकाना स्टेडियम तक संचालित की जाएंगी. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि 'दर्शकों से ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम तक 27 रुपये किराया लिया जाएगा. मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम तक 22 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि दर्शक मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद इलेक्ट्रिक बसों और सीएनजी बसों की जानकारी मेट्रो रेल में प्रदर्शित डिस्प्ले पर ले सकेंगे. इसके अलावा मेट्रो कनेक्टिविटी चार्ट में उपलब्ध क्यूआर कोड से भी ई बसों की पूरी सूचना ली जा सकेगी.'
चलो एप से भी ले सकेंगे लोकेशन :यात्री अपने मोबाइल पर 'चलो एप' डाउनलोड कर इलेक्ट्रिक बसों की लोकेशन ले सकेंगे. इससे उन्हें मैच देखकर निकलने के बाद बसों के लोकेशन की जानकारी मोबाइल पर लगातार मिलती रहेगी. उन्हें पता रहेगा कि बस कितनी देर में उनके पास तक पहुंच जाएगी, जिससे वह अपनी बस पकड़ सकेंगे.'
यह भी पढ़ें : Lucknow News : बर्थडे पार्टी में गई महिला घायल अवस्था में मिली, जबड़े और हाथ में आई चोट