उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में अब तक 116 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 2 की मौत: स्वास्थ्य विभाग

यूपी में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 13 नए मामले सामने आए हैं. अब तक 116 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. सबसे अधिक मामले नोएडा से सामने आए हैं. यह आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए हैं.

lucknow latest news
यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या.

By

Published : Apr 1, 2020, 6:59 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के तहत प्रदेश भर में अब तक 116 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की जा चुकी है. इनमें से सबसे अधिक लोग नोएडा में चिन्हित हुए हैं.

जारी आंकड़े.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में प्रदेश भर से कोरोना वायरस संक्रमित 13 नए मरीज बुधवार को पाए गए हैं. इनमें से 9 नोएडा के, आगरा और बस्ती के एक और बुलंदशहर से 2 मरीज हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की अगर बात की जाए तो सबसे अधिक मरीजों की पुष्टि नोएडा से आ रही है.

बुधवार तक नोएडा में 48, मेरठ में 19, आगरा में 12, लखनऊ में 9, गाजियाबाद के साथ बरेली में 6, बुलंदशहर में 3, शामली में 2, पीलीभीत में 2, वाराणसी में 2, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली और बागपत में एक-एक मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश भर में अब तक 1614 लोगों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. इसके अलावा कोरोना प्रभावित देशों से अब तक 54 हजार 156 लोग उत्तर प्रदेश लौटे हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत, मेरठ में 72 साल के बुजुर्ग की मौत

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 2 मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई है. इनमें से एक मरीज बस्ती और एक मरीज मेरठ से थे. उत्तर प्रदेश में अब तक 17 मरीज ठीक भी हुए हैं, इनमें से आगरा में 8, गाजियाबाद में 2, नोएडा में 6 और लखनऊ का 1 मरीज शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details