लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के तहत प्रदेश भर में अब तक 116 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की जा चुकी है. इनमें से सबसे अधिक लोग नोएडा में चिन्हित हुए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में प्रदेश भर से कोरोना वायरस संक्रमित 13 नए मरीज बुधवार को पाए गए हैं. इनमें से 9 नोएडा के, आगरा और बस्ती के एक और बुलंदशहर से 2 मरीज हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की अगर बात की जाए तो सबसे अधिक मरीजों की पुष्टि नोएडा से आ रही है.
बुधवार तक नोएडा में 48, मेरठ में 19, आगरा में 12, लखनऊ में 9, गाजियाबाद के साथ बरेली में 6, बुलंदशहर में 3, शामली में 2, पीलीभीत में 2, वाराणसी में 2, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली और बागपत में एक-एक मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.