उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने बांदा, झांसी के डीएम समेत 13 आईएएस अफसरों का किया तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्नाव के जिलाधिकारी को निलंबित करने के साथ ही 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. यूपी सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक योगी सरकार ने शनिवार की शाम 13 आईएएस अफसरों का तबादला किया है.

etv bharat
सीएम योगी (फाइल फोटो).

By

Published : Feb 22, 2020, 6:55 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्नाव के जिलाधिकारी को निलंबित करने के साथ ही 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कुशीनगर, बांदा, झांसी और उन्नाव समेत कई जिलों के डीएम हटा दिए गए हैं. योगी सरकार ने उन्नाव के जिला अधिकारी देवेंद्र पांडेय के स्थान पर कन्नौज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार प्रथम को जिलाधिकारी उन्नाव के पद पर तैनात किया है.

  • रविंद्र कुमार प्रथम को जिलाधिकारी कन्नौज से जिलाधिकारी उन्नाव के पद पर तैनात किया गया है.
  • जसजीत कौर को अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व अपर परियोजना निदेशक एड्स कंट्रोल सोसाइटी से जिला अधिकारी शामली के पद पर तैनात किया गया है.
  • अखिलेश सिंह को जिलाधिकारी शामली से स्थानांतरित करते हुए जिलाधिकारी सहारनपुर के पद पर भेजा गया है.
  • आंद्रा तामसी को अपर निबंधक सहकारिता से जिलाधिकारी झांसी के पद पर तैनात किया गया है.
  • डॉ. रूपेश कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन से जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के पद पर भेजा गया है.
  • आईएएस अफसर भूपेंद्र एस चौधरी को विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग उत्तर प्रदेश शासन से जिलाधिकारी कुशीनगर के पद पर तैनात किया गया.
  • अमित सिंह बंसल को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग व अपर निदेशक संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ से जिलाधिकारी बांदा के पद पर तैनात किया गया है.
  • आलोक कुमार पांडेय को जिलाधिकारी सहारनपुर से विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर नई तैनाती दी गई है.
  • राजेश कुमार मिश्रा को विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त चीनी एवं गन्ना विकास विभाग व निदेशक गन्ना संस्थान लखनऊ से जिलाधिकारी कन्नौज के पद पर भेजा गया है.
  • शिव सहाय अवस्थी को जिलाधिकारी झांसी से स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्हें विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त चीनी एवं गन्ना विकास विभाग तथा निदेशक गन्ना संस्थान लखनऊ के पद पर नई तैनाती दी गई है.
  • मारकंडेय शाही को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से हटा दिया गया है. उन्हें शासन में विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर तैनात किया गया है.
  • अनिल कुमार सिंह को जिलाधिकारी कुशीनगर से विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर तैनात किया गया है.
  • हीरालाल को जिलाधिकारी बांदा से स्थानांतरित करते हुए अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ और परियोजना निदेशक एड्स कंट्रोल सोसायटी के पद पर नई तैनाती दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details