लखनऊःराज्य सरकार ने बीते दिनों कुछ निरीक्षकों को पदोन्नति देते पुलिस उपाधीक्षक बनाया था. इनमें से 12 निरीक्षकों को अन्य जिलों में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनाती कर दी है. इसके अलावा समीक्षा पाण्डेय को पुलिस उपाधीक्षक कानपुर देहात के पद पर हुए स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए उन्हें सहायक सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में भेजा गया है.
शैलन्द्र प्रताप को मिली अयोध्या की जिम्मेदारी
शैलन्द्र प्रताप गौतम को पुलिस उपाधीक्षक कासगंज से अयोध्या का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. उदयवीर सिंह को पुलिस उपाधीक्षक चित्रकूट, शिव प्रकाश सोनकर को पुलिस उपाधीक्षक आगरा से पुलिस उपाधीक्षक चित्रकूट, भरत कुमार पाण्डेय को पुलिस उपाधीक्षक झांसी से पुलिस उपाधीक्षक आगरा, गोपाल स्वरुप बाजपेई को पुलिस उपाधीक्षक सिद्धार्थनगर से पुलिस उपाधीक्षक आजमगढ़ भेजा गया है.