लखनऊः कोरोना को लेकर तबलीगी जमात के तार लखनऊ से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे के निकट रहमानी मस्जिद में भी 13 संदिग्ध लोगों के मिलने की खबर आई है. यह सभी तबलीगी जमात मरकज से लौटे हैं. दीप होटल के सामने मौजूद मस्जिद से उन्हें लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ पहुंची.
20 दिनों से मस्जिद में रह रहे थे जमात के लोग
बर्लिंगटन चौराहे के निकट रहमानी मस्जिद में मरकज से लौटे 13 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस प्रशासन ने चिन्हित किया है. गुरुवार को डॉक्टरों की टीम उन्हें पुलिस टीम के साथ लेने पहुंची. दीप होटल के सामने बनी मस्जिद में पिछले 20 दिनों से यह सभी लोग रुके हुए थे. यह पूरी जमात राजस्थान के जयपुर से आयी थी.
जमात के बाद देश में बढ़े कोरोना के मामले
देश में लॉकडाउन होने के बावजूद बीते दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में बड़े पैमाने पर तबलीगी जमात के लोग शामिल हुए थे, जिनमें कोरोना वायरस से संक्रमित लोग भी जुड़े थे. इसके बाद देश भर में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ गए हैं, क्योंकि जमात के लोग विश्वभर से जुटे थे और देशभर में कई दिनों से भ्रमण कर रहे हैं.