उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः रहमानी मस्जिद में छिपे थे तबलीगी जमात से लौटे 13 कोरोना संदिग्ध

यूपी के लखनऊ में भी तबलीगी जमात के तार जुड़ रहे हैं. बर्लिंगटन चौराहे के निकट रहमानी मस्जिद में मरकज से लौटे 13 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस प्रशासन ने चिन्हित किया है.

etv bhrat
रहमानी मस्जिद में छिपे थे तबलीगी जमात से लौटे 13 कोरोना संदिग्ध.

By

Published : Apr 2, 2020, 11:39 PM IST

लखनऊः कोरोना को लेकर तबलीगी जमात के तार लखनऊ से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ के बर्लिंगटन चौराहे के निकट रहमानी मस्जिद में भी 13 संदिग्ध लोगों के मिलने की खबर आई है. यह सभी तबलीगी जमात मरकज से लौटे हैं. दीप होटल के सामने मौजूद मस्जिद से उन्हें लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ पहुंची.

20 दिनों से मस्जिद में रह रहे थे जमात के लोग
बर्लिंगटन चौराहे के निकट रहमानी मस्जिद में मरकज से लौटे 13 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस प्रशासन ने चिन्हित किया है. गुरुवार को डॉक्टरों की टीम उन्हें पुलिस टीम के साथ लेने पहुंची. दीप होटल के सामने बनी मस्जिद में पिछले 20 दिनों से यह सभी लोग रुके हुए थे. यह पूरी जमात राजस्थान के जयपुर से आयी थी.

जमात के बाद देश में बढ़े कोरोना के मामले
देश में लॉकडाउन होने के बावजूद बीते दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में बड़े पैमाने पर तबलीगी जमात के लोग शामिल हुए थे, जिनमें कोरोना वायरस से संक्रमित लोग भी जुड़े थे. इसके बाद देश भर में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ गए हैं, क्योंकि जमात के लोग विश्वभर से जुटे थे और देशभर में कई दिनों से भ्रमण कर रहे हैं.

NIA करेगी जांच
इस जमात को लेकर कई राज्यों को सतर्क कर दिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच NIA को दी गई है. मरकज के अध्यक्ष के मुताबिक वहां पर ढाई हजार लोग जुटे थे, जबकि कुछ लोगों का कहना हैै कि मरकज में 5 से 6 हजार के बीच लोग जुटे थे. यह लोग किसलिए जुटे थे, इस मामले की जांच अब NIA करेगी.

जमात के लोग भारी संख्या में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव
जमात के लोग मरकज से निकलने के बाद देश के तमाम शहरों में चले गए. अब यह लोग देश के विभिन्न मस्जिदों से पकड़े जा रहे हैं. वहीं इसमें से कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इनके भारत भर में भ्रमण से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details