उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना के 13 नए मरीज मिले, एक्टिव केस बढ़े - लखनऊ में बढ़े कोरोना मरीज

लखनऊ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. रविवार को नए 13 मरीज मिले हैं. इसी के साथ सबसे ज्यादा मरीज सरोजनीनगर में मिले हैं.

राजधानी में मिले 13 संक्रमित मरीज
राजधानी में मिले 13 संक्रमित मरीज

By

Published : Apr 2, 2023, 9:13 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को शहर में 13 नए संक्रमित मरीज मिले. वहीं, 6 मरीज कोविड से ठीक हुए हैं जबकि बीते शनिवार को 11 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा सरोजनीनगर में पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें दो महिला व तीन पुरुष शामिल है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है. सभी लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.

अलीगंज में एक महिला वायरस की चपेट में आ गई हैं. चिनहट में दो पुरुष व दो महिलाएं संक्रमित पाए गए हैं. एनके रोड के तहत एक पुरुष में वायरस मिले हैं. चार मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है. लखनऊ में कुल 49 सक्रिय मरीज हैं.

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोई भी संक्रमित अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है ताकि वायरस के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके. अभी तक किसी भी नए वैरिएंट का पता नहीं चला है. सीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों को कोविड के लक्षण वाले अधिक से अधिक मरीजों की जांच कराने के कहा गया है. ताकि समय पर संक्रमण की पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमितों को भर्ती करने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं. मॉकड्रिल के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पहली अप्रैल से संचारी रोग अभियान की शुरुआत हो गई है. इस अभियान के तहत प्रदेश भर के हर जिले के घर-घर तक आशा बहुएं और हेल्थ वर्कर्स लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. मौसमीय बीमारियों के बारें में लोगों को बताएंगे. इसके अलावा जगह-जगह कैंप भी लगेंगे. जिसमें जरूरत की सभी जांच क्षेत्रीय लोगों की होगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आशा बहुए लोगों को जागरूक करेंगे इस दौरान घर-घर जाकर मेडिकल दे रही हैं.

यह भी पढ़ें:वाराणसी में कोविड को लेकर अलर्ट, एयरपोर्ट से लेकर बस स्टैंड तक बढ़ाई गई सक्रियता

ABOUT THE AUTHOR

...view details