उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से तैयारी करने वाले 13 अभ्यर्थी सिविल सेवा परीक्षा में चयनित - 13 अभ्यर्थी सिविल सेवा परीक्षा में चयनित

प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत तैयारी करने वाले प्रदेश के 13 युवाओं ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 24, 2023, 7:42 AM IST

Updated : May 24, 2023, 9:12 AM IST

लखनऊ :मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे 13 विद्यार्थियों ने मंगलवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल की है. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में सिविल सेवा परीक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित की जाती है, जिसमें सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी के साथ ही अभ्यर्थी इंटरव्यू में कैसे सफल हों इसकी तैयारी करवाई जाती है. इसमें विषय विशेषज्ञों एवं वरिष्ठ आईएएस व पीसीएस अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है.

विभाग के मंत्री ने सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई :समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण ने लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि 'समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में गरीब विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अभ्युदय कोचिंग का संचालन किया जाता है. सरकार की इस कोशिश का ही परिणाम है कि संघ लोक सेवा आयोग आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से 13 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है.

इन अभ्यर्थियों को मिली है सफलता

- चंद्रकांत बगोरिया, रैंक 75
- विश्वजीत सौर्यन, रैंक 126
- मानसी, रैंक 178
- आयुषी प्रधान, रैंक-334
- आदित्य प्रताप सिंह, रैंक-341
- कृतिका मिश्रा, रैंक 401
- ईशान अग्रवाल, रैंक 409
- नयन गौतम, रैंक 437
- श्रीकेश कुमार राय, रैंक 457
- मनप्रीत सिंह, रैंक 616
- निधि सिंह, रैंक 748
- क्षितिज कुमार, रैंक 907
- रिंकू सिंह राही, रैंक 921

यह भी पढ़ें : ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा बोले, उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सख्ती से लागू किया जाएगा मुआवजा कानून

Last Updated : May 24, 2023, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details