लखनऊ: सीबीएसई(cbse) के बाद अब यूपी बोर्ड(up board)की इंटर की परीक्षा भी रद्द की जा सकती है. प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा(deputy chief minister dr dinesh sharma) की ओर से जारी किए गए बयान में इसकी संभावनाएं जताई गई हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थितियां सामान्य हुईं हैं. 12वीं की परीक्षा को जुलाई के मध्य में कराने का फैसला लिया गया है, लेकिन सरकार की ओर से पहले ही घोषणा की गई थी की स्थितियां सामान्य होने पर ही परीक्षा कराई जाएगी.सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द होने के फैसले का उन्होंने स्वागत किया है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इंटर की परिक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर फैसला लिया जाएगा.
बच्चों का स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा निरस्त
पहले ही लिया है प्रोन्नति का फैसला
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार पूर्व में ही कक्षा 6 से लेकर कक्षा 11 की परीक्षा को रद्द कर विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने का निर्णय कर चुकी है. प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा के बारे में लिए गए निर्णय के बाद, प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा के बारे में मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने के बाद शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा.