उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुवैत से 129 यात्रियों को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा विशेष विमान

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 129 यात्रियों को लेकर कुवैत से एक फ्लाइट शुक्रवार शाम 8:00 बजे पहुंची. एयरपोर्ट पहुंचने पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद बसों द्वारा लखनऊ के वृंदावन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर के लिए रवाना किया गया.

people reached lucknow airport
कुवैत में फंसे भारतीय पहुंचे लखनऊ एयरपोर्रट

By

Published : May 23, 2020, 8:37 AM IST

लखनऊ:भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'वंदे भारत' के तहत शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कुवैत से एक फ्लाइट शाम 8:00 बजे पहुंची. इसमें 129 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को कस्टम इमीग्रेशन चेक करवाने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मेडिकल स्क्रीनिंग कराते हुए बसों द्वारा क्वारंटाइन सेंटर रवाना कर दिया गया. इन यात्रियों ने भारत सरकार की योजना के तहत अपने वतन पहुंचने पर खुशी जताई.

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश में फंसे भारतीयों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है. पूर्व में शारजाह से 172 और कुआलालंपुर से 43 यात्री लाए गए. वहीं शुक्रवार को कुवैत से 129 यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर आए. इन यात्रियों का हवाई टिकट में कोई भी पैसा नहीं लगा है.

ये सभी यात्री कुवैत में वीजा खत्म होने के बावजूद रह रहे थे. इन सभी यात्रियों को भारत सरकार अपने खर्चे पर लेकर आई है. ये सभी लोग कुवैत में रहकर सिलाई और अन्य छोटे-मोटे काम करते थे. लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद ये लोग अपने घर आना चाहते थे.

लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद बसों द्वारा लखनऊ के वृंदावन में स्थित एसकेडी एकेडमी में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर के लिए रवाना किया गया.


ये भी पढ़ें-लखनऊ: स्ट्रेस फ्री रहने से ओरल हाइजीन होगा बेहतर

ABOUT THE AUTHOR

...view details