लखनऊ:भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'वंदे भारत' के तहत शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कुवैत से एक फ्लाइट शाम 8:00 बजे पहुंची. इसमें 129 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को कस्टम इमीग्रेशन चेक करवाने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मेडिकल स्क्रीनिंग कराते हुए बसों द्वारा क्वारंटाइन सेंटर रवाना कर दिया गया. इन यात्रियों ने भारत सरकार की योजना के तहत अपने वतन पहुंचने पर खुशी जताई.
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेश में फंसे भारतीयों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है. पूर्व में शारजाह से 172 और कुआलालंपुर से 43 यात्री लाए गए. वहीं शुक्रवार को कुवैत से 129 यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर आए. इन यात्रियों का हवाई टिकट में कोई भी पैसा नहीं लगा है.