लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. केजीएमयू द्वारा 2817 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिनमें 128 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में जिलों के द्वारा भेजे गए थे.
यूपी में कोरोना के 128 नए मरीजों की पुष्टि, अब तक 1497 लोगों की मौत - death from corona in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को रोकने के लिए यूपी सरकार की तरफ से तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. आज के आंकड़ों में अब तक 1497 लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है.
![यूपी में कोरोना के 128 नए मरीजों की पुष्टि, अब तक 1497 लोगों की मौत new corona cases in up](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8214305-1055-8214305-1596007727683.jpg)
लखनऊ में 63, बहराइच में एक, हरदोई में 14, सुल्तानपुर में एक, अयोध्या में एक, कन्नौज में 37, बाराबंकी में नौ, गोरखपुर में दो, इसके बाद लखनऊ, बहराइच, सुल्तानपुर, हरदोई अयोध्या, कन्नौज, बाराबंकी और गोरखपुर मे कंटेन्मेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 28,062 है. वहीं 44,250 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 1497 लोगों की मौत हो चुकी है.