उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में मिले 128 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 165 हुए ठीक

लखनऊ में गुरुवार को 128 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं 165 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए. राजधानी में सबसे ज्यादा कोविड-19 संक्रमण के मामले गोमती नगर में सामने आए हैं.

corona testकोरोना संक्रमित मरीज
कोरोना संक्रमित मरीज

By

Published : Dec 24, 2020, 9:47 PM IST

लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को 128 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. वहीं 165 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए. राजधानी में सबसे ज्यादा कोविड-19 संक्रमण के मामले गोमती नगर में सामने आए हैं. गोमती नगर में 28, इंदिरा नगर में 25, रायबरेली रोड में 13, आशियाना में 12, जानकीपुरम में 12, अलीगंज में 16, चिनहट में 11, मड़ियांव में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

लिए गए थे 9276 सैंपल
लखनऊ में बुधवार को 9276 सैंपल लिए गए थे, जिसके जांच के उपरांत 165 रोगियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. वर्तमान समय में कुल 1753 कोविड-19 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. अब तक कुल 58 हजार 824 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जिसमें से 57071 लोग का होम आइसोलेशन का समय पूरा हो चुके हैं.

11 मार्च को मिला था पहला मरीज
राजधानी में 11 मार्च को पहला कोविड-19 संक्रमित मरीज पाया गया था. गोमतीनगर निवासी कोविड-19 संक्रमित पहली मरीज महिला 22 मार्च को ठीक हो गई थी, जिसके बाद से लगातार बड़ी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं.

26 सितंबर को ठीक हुए थे सबसे ज्यादा मरीज
11 मार्च के बाद जहां एक और कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी तो वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में मरीज ठीक हुए. 20 सितंबर को 1118 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details