उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना का कहरः 12 हजार 787 मिले संक्रमित, 48 की मौत - corona patient in lucknow

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में 12,787 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और 48 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.

कोरोना.
कोरोना.

By

Published : Apr 10, 2021, 5:39 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 12,787 मरीज संक्रमित मिले हैं. जबकि इलाज के दौरान 48 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. राजधानी लखनऊ में भी कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है. यहां इलाज को लेकर अस्पतालों में मारामारी है.

41 दिनों में 29.4 गुना बढ़े मरीज
प्रदेश के 75 जनपदों में वायरस का प्रकोप दिनों दिन बढ़ रहा है. स्थिति यह कि गत वर्ष 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे. वहीं इस वर्ष शनिवार को सुबह छह बजे तक अब तक के सर्वाधिक 12,787 मरीज पाए गए और 48 मरीजों की मौत हो गई. उधर, राजधानी के अस्पतालों में बेड फुल हैं, गंभीर मरीजों की पांच-पांच दिन से आईसीयू में शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. मार्च में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2000 थे, वहीं 10 अप्रैल को बढ़कर 58801 हो गए हैं. ऐसे में 41 दिनों में सक्रिय मामले 29.4 गुना बढ़ गए हैं.

लखनऊ में 4059 मरीज मिले
राज्य के चार जनपदों में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. कुल मरीजों के 50 फीसद मरीज चार जनपदों के हैं, वहीं मौतें भी इन्हीं में सर्वाधिक है. लखनऊ में शनिवार को 4059 मरीज पाए गए और 23 की मौत हो गई, जो अब तक के सबसे अधिक हैं. इसके अलावा कानपुर नगर में 706, प्रयागराज में 1460, वाराणसी में 983, गौतमबुद्ध नगर में 221 मरीज पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत

मरीजों की रिकवरी रेट घटी
प्रदेश में गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने से रिकवरी रेट घट गई है. ऐसे में प्रदेश भर में जहां गुरुवार को शुक्रवार को 583 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी थी, वहीं शनिवार को 2207 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. ऐसे में मार्च में पॉजीटिविटी रेट जहां 98.1 थी, जो अप्रैल में घटकर 90.8 रह गई है. ऐसे ही पॉजिटीविटी रेट 1.9 फीसद हो गई है. अब तक 9085 मरीज मौत के शिकार हो चुके हैं.

इस तरह बढ़ा कोरोना का प्रकोप

दिनांक मरीज मौत
04 अप्रैल 4164 31
05 अप्रैल 3,999 13
06 अप्रैल 5,928 30
07 अप्रैल 6,023 40
08 अप्रैल 8,490 39
09 अप्रैल 9,695 37
10 अप्रैल 12,787 48

ABOUT THE AUTHOR

...view details