लखनऊ:प्रदेश में रविवार को कुल 99,940 सैंपल की जांच हुई. जिसमें कोरोना संक्रमण के 125 नये मामले आये हैं. वहीं 134 मरीज कोरोना से रिकवर हुए. प्रदेश में कोरोना के कुल 892 एक्टिव मामले है.
प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. रविवार को 3,71,458 वैक्सीन की डोज दी गयी है. प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,32,55,350 और दूसरी डोज 13,70,99,098 दी गयी. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,37,22,410 और दूसरी डोज 1,10,58,417 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 75,16,523 और दूसरी डोज 32,18,123 दी गयी. अब तक 31,92,437 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. अब तक कुल मिलाकर 32,90,62,358 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 40 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90% से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90% ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11%, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78% थी, जो अप्रैल शुरू में घटकर 0.1% पर आ गई. अब संक्रमण दर 2% हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट 98.8% है.
प्रदेश में रविवार को मिले 125 नए कोरोना संक्रमित मरीज - corona update news
रविवार को कुल 99,940 सैंपल की जांच हुई. जिसमें कोरोना संक्रमण के 125 नये मामले आये हैं. वहीं 134 मरीज कोरोना से रिकवर हुए. प्रदेश में कोरोना के कुल 892 एक्टिव मामले है.
17 दिसंबर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं, 25 दिसंबर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. 4 जनवरी को 23 मरीज मिले थे. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सीक्वेंसिंग की गई. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए.
राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं, अब 892 एक्टिव केस हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं तो 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. साथ ही 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं. इसके अलावा कुल 32 करोड़ 23 लाख से अधिक को डोज लग चुकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप