लखनऊ:15 अप्रैल से उत्तर प्रदेश सरकार ने जगह-जगह गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद का काम शुरू कर दिया है. वही लॉकडाउन के कारण इस बार गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों की सख्ंया कम देखने को मिल रही हैं.
124 किसानों ने करवाएं रजिस्ट्रेशन
लॉकडाउन के दौरान किसानों को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद का काम शुरू किया है. इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 1,925 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है. महामारी के चलते इस बार गेहूं क्रय केंद्रो पर किसानों की संख्या में कमी देखा जा रही है. मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत कुल 16 क्रय केंद्र बनाए गए है. वहीं अब तक मोहनलालगंज में 124 किसानों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया हैं.