लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन बीते कुछ दिनों से जिस तरह से संक्रमण के मामले सामने आए हैं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. हालांकि, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि उत्तर प्रदेश में स्थिति सामान्य है. कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 2,190 संक्रमण के सक्रिय मामले हैं. वहीं अब तक 8,721 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है.
बीते 24 घंटों में 203 लोग हुए ठीक
बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 121 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 203 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. बुधवार को तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई.
लखनऊ की स्थिति
राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में एक भी व्यक्ति की संक्रमण से मृत्यु नहीं हुई, लेकिन लॉ मार्टिनियर कॉलेज में 6 कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की चिंता थोड़ी सी बढ़ गई है. बुधवार को बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में मात्र 23 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. जबकि 16 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. वर्तमान में लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 288 सक्रिय मामले हैं. राजधानी में अब तक 1,186 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है. 80,340 लोग संक्रमण से अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
3456 सैंपल में एक भी नहीं संक्रमित
राजधानी लखनऊ में संक्रमण को लेकर स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. बीते 24 घंटे में केजीएमयू में 3,456 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं पाया गया है. राजधानी लखनऊ में लगातार संक्रमण की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. स्थिति सामान्य होने के बाद राजधानी लखनऊ में कई कोविड-19 अस्पतालों को सामान्य अस्पताल में बदला गया है. वहीं तमाम कोविड-19 अस्पतालों में बेड की संख्या को भी कम किया गया है.