उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः 'कन्या सुमंगला योजना' में मिले कम रजिस्ट्रेशन, CDO ने लगाई फटकार - kanya sumangala yojana news

'कन्या सुमंगला योजना' इसी साल अप्रैल में शुरू की गई थी. इसके बावजूद जिले में अभी तक सिर्फ 1,200 ही रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इसको गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए.

कन्या सुमंगला योजना में रजिस्ट्रेशन कम होने पर सीडीओ ने दिए निर्देश

By

Published : Oct 13, 2019, 12:53 PM IST

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत 'कन्या सुमंगला योजना' की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत कन्याओं के जन्म से लेकर पढ़ाई करने तक प्रदेश की योगी सरकार एक निश्चित धनराशि देगी. इस मामले पर जिले के मुख्य विकास अधिकारी और आईएएस मनीष बंसल ने योजना की तमाम जानकारियां दी.

जानकारी देते मुख्य विकास अधिकारी.

'कन्या सुमंगला योजना' कब हुई थी शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'कन्या सुमंगला योजना' की शुरुआत अप्रैल महीने में की थी. इस योजना के पहले चरण के तहत अप्रैल में पैदा हुईं बेटी के जन्म से लेकर स्नातक में प्रवेश लेने तक निश्चित धनराशि दी जाएगी.

दूसरे चरण में मिलेगा लाभ
सीडीओ ने बताया कि इस साल क्लास 1 में एडमिशन लेने वाली बेटियां भी दूसरे चरण में लाभान्वित होंगी. इस योजना पर जोर देते हुए सभी अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए गए.

रजिस्ट्रेशन संतोषजनक न होने पर लगाई फटकार
जिले के मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल का कहना है कि अभी तक सिर्फ 1,200 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जो संतोषजनक नहीं हैं. इसको लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई गई है. निर्देश दिए गए है कि इस महीने तक 10 हजार बेटियों के हर हाल में रजिस्ट्रेशन करवाए जाएं.

इस तरह करें आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक विभागीय वेबसाइट www.mksy.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस वेबसाइट के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी भी ले सकते हैं.

सीधे खाते में आएगा पैसा
इस योजना के लाभार्थियों को पैसा सीधे खाते में भेजा जाएगा. छोटी बच्चियों का पैसा उनके माता-पिता के खाते में डाला जाएगा.

कौन कर सकता है पात्रता

  • लाभार्थी परिवार प्रदेश का निवासी हो.
  • परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये हो.
  • परिवार की अधिकतम 2 बेटियों को मिलेगा योजना का लाभ.
  • लाभार्थी परिवार में दो ही बच्चे होने चाहिए.

ऐसे मिलेगा लाभ

  • बेटी के जन्म पर दो हजार रुपये मिलेंगे.
  • एक साल तक पूर्ण टीकाकरण के बाद एक हजार रुपये.
  • क्लास 1 में एडमिशन के बाद एक हजार रुपये.
  • क्लास 6 में बेटी के प्रवेश पर दो हजार रुपये.
  • क्लास 9 में एडमिशन के बाद तीन हजार रुपये.
  • ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने पर पांच हजार रुपये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details