उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुधवार सुबह मिले 120 नए मरीज, चार की गई जान

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं. बुधवार सुबह कोरोना के 120 नए मरीज मिले, जबकि चार संक्रमितों की मौत हो गई.

uttar pradesh corona update
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट.

By

Published : Jun 16, 2021, 7:25 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप घट गया है. मरीजों की तादाद लगातार कम हो रही है. बुधवार सुबह 120 नए मरीज मिले. वहीं, चार की वायरस ने जान ले ली. शाम को फाइनल रिपोर्ट आएगी.

मंगलवार को 24 घंटे में 2 लाख 57 हजार 135 टेस्ट किए गए. इस दौरान 340 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 57 मरीजों की वायरस से जान चली गई. 49 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 1 हजार 104 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 7,221 एक्टिव केस रह गए हैं.

एक फीसद रही पॉजिटिविटी रेट

मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट रेट 3 फीसद रही है। इसके अलावा 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसद है. वहीं मृत्युदर अभी 1.3 फीसद पर बनी हुई है. वहीं जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.

98.2 फीसद पहुंची रिकवरी रेट

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 थे. वहीं अब यह संख्या 97 फीसद घटकर 8 हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, वहीं अप्रैल में घटकर यह 76 फीसद तक पहुंच गई . वर्तमान में फिर से रिकवरी रेट 98.2 फीसद हो गई है.

इसे भी पढ़ें:Corona Update: यूपी में कोरोना के मिले 340 नए मरीज, 57 की मौत

18 जनपदों में मरीज शून्य, लखनऊ में बढ़ी मौतें

मंगलवार को राज्य के 18 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 45 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. वहीं लखनऊ में 13 दिन बाद मृतकों की संख्या फिर बढ़ गई. एक दिन में 10 मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा 19 लोग संक्रमित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details