लखनऊ: यूपी में 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी. यह नई वैक्सीन होगी, जिसको हाल ही में ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने मंजूरी दी है.
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ अजय घई ने बताया कि प्रदेश में डेढ़ करोड़ के करीब 12 से 14 वर्ष तक के बच्चे हैं. इन्हें कोरोना कोर्बिवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही थी. यह भारत की पहली प्रोटीन आधारित वैक्सीन है. इसे देश में ही विकसित किया गया है. यह वैक्सीन इंट्रा मस्कुलर यानी मांसपेशियों में लगाई जाती है. इसकी दो खुराक 28 दिनों के अंतराल में दी जाती है. एक खुराक 0.5 मिली लीटर की होती है. इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर संरक्षित किया जाता है.
यह भी पढ़ें- 44 जिलों में खात्मे की ओर वायरस, अस्पतालों में अब सिर्फ रहेगा एक कोरोना वार्ड