उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Good News: अब यूपी में 12 साल के बच्चों को लगेगी Corona की नई वैक्सीन - lohia hospital lucknow

उत्तर प्रदेश में 12 साल के बच्चों को कोरोना की नई वैक्सीन लगेगी. कोर्बिवैक्स वैक्सीन भारत की पहली प्रोटीन आधारित वैक्सीन है. केजीएमयू लखनऊ, लोहिया अस्पताल लखनऊ समेत कई अस्पतालों में वैक्सीन लगेगी.

etv bharat
corona virus

By

Published : Mar 14, 2022, 10:33 PM IST

लखनऊ: यूपी में 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी. यह नई वैक्सीन होगी, जिसको हाल ही में ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने मंजूरी दी है.

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ अजय घई ने बताया कि प्रदेश में डेढ़ करोड़ के करीब 12 से 14 वर्ष तक के बच्चे हैं. इन्हें कोरोना कोर्बिवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही थी. यह भारत की पहली प्रोटीन आधारित वैक्सीन है. इसे देश में ही विकसित किया गया है. यह वैक्सीन इंट्रा मस्कुलर यानी मांसपेशियों में लगाई जाती है. इसकी दो खुराक 28 दिनों के अंतराल में दी जाती है. एक खुराक 0.5 मिली लीटर की होती है. इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर संरक्षित किया जाता है.

यह भी पढ़ें- 44 जिलों में खात्मे की ओर वायरस, अस्पतालों में अब सिर्फ रहेगा एक कोरोना वार्ड


लखनऊ के इन अस्पतालों में लगेगी वैक्सीन
बलरामपुर, डफरिन, झलकारी, आरएलबी, लोकबंधु, राम सागर मिश्र अस्पताल, लखनऊ लोहिया अस्पताल, केजीएमयू लखनऊ, भावराव देवरस अस्पताल के अलावा सीएचसी-पीएचसी में डोज लगेगी.

29 करोड़ 49 लाख को लगी डोज
यूपी में कुल 29 करोड़ 49 लाख 9 हजार 246 को डोज लगी है. इसमें पहली डोज 16 करोड़ 53 लाख, दूसरी डोज 12 करोड़ 71 लाख व तीसरी डोज 23 लाख को लगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details